Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होते ही उत्तरी हवाएं फिर से मैदानी इलाकों में सक्रिय हो गई हैं. गुरुवार को सीकर और अलवर में खेतों की फसलों पर बर्फ की पतली परत नजर आई. अलवर में सूखी घास और लकड़ियों पर भी ओस जमने की खबर है. सुबह और शाम सर्द हवाएं चलने से ठंड का असर तेज रहा.
सर्द हवाओं के प्रभाव से गुरुवार को दिन के अधिकतम तापमान में भी कई शहरों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहा, जिससे दिन के समय तेज धूप देखने को मिली.
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में सर्द हवाओं का प्रभाव बना रहेगा. इसके चलते तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. वहीं, आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. तापमान के लिहाज से प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस तक रहा. प्रेक्षणों के अनुसार, प्रदेश में आर्द्रता की औसत मात्रा 25 से 57 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
7 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क
प्रदेश के मौसम को लेकर ताजा अपडेट में बताया गया है कि आगामी सात दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन रात के तापमान में ठंडक बनी रहेगी.
इसके अलावा, अगले तीन दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ सकता है. खासकर सुबह और रात के समय ठिठुरन महसूस होगी. वहीं, आगामी दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की है.

