Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सर्दी ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और नए साल 2026 की शुरुआत के साथ बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से सोमवार को कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मिलाजुला असर देखने को मिला.
जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़ और चूरू समेत कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहे, जबकि सर्द हवाएं लगातार तेज बनी रहीं. हनुमानगढ़, करौली, माउंट आबू और फतेहपुर (सीकर) सहित कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के कारण ओस की बूंदें जमने लगी हैं और पाला पड़ने की स्थिति बन गई है. इसके चलते इन इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
कई फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट
कोहरे का असर हवाई और रेल यातायात पर भी देखने को मिला. कोहरे के कारण सोमवार को अन्य शहरों से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली चार उड़ानों को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा. वहीं जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली एक फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. इसके अलावा जयपुर से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट ने अपने निर्धारित समय से करीब पौने दो घंटे की देरी से उड़ान भरी. कोहरे के चलते राजस्थान से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनें भी देरी से संचालित हुईं.
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा. तापमान के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार प्रदेश में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 85 प्रतिशत के बीच रिकॉर्ड की गई.
मध्यम कोहरे के छाए रहने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके असर से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश अथवा मावठ की संभावना है.
Brahma Muhurt Upay: न्यू ईयर 2026 की सुबह करें ये 3 उपाय, पूरे साल लक्ष्मीजी रहेंगी आपके घर!
बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना
31 दिसंबर को बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 1 जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और अलवर जिलों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 2 जनवरी से प्रदेश में मौसम के फिर से शुष्क रहने की उम्मीद है. वहीं जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है.

