anu rangili dance videos

Video: बिना जैसलमेर जाए ही देखिए अनु रंगीली के कातिलाना ठुमके, बढ़ जाएंगी धड़कनें

Viral Video: राजस्थान की सुनहरी रेत पर जब लोकधुनों की थाप गूंजती है, तो उसके साथ झूमते हैं हजारों दिल और इस जादुई माहौल की जान हैं अनु रंगीली, जैसलमेर की लोकप्रिय डांसर, जिनके नाम से ही भीड़ उमड़ पड़ती है. रेगिस्तान की धरती पर कालबेलिया कला की पहचान बनीं अनु रंगीली आज जैसलमेर के कोहिनूर डेजर्ट कैंप की शान बन चुकी हैं. उनका डांस केवल मनोरंजन नहीं, लोगों को राजस्थानी अहसास दिलाने वाला है.

अनु रंगीली की अदाओं, एक्सप्रेशंस और पारंपरिक राजस्थानी ड्रेस में सजे-धजे मंच पर उतरते ही माहौल बदल जाता है. उनके डांस में गानों की मिठास और रेगिस्तान की आत्मा दोनों का संगम दिखाई देता है. जब वे घूमर या कालबेलिया की धुन पर लहराती हैं, तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. उनकी मुस्कान और चेहरे के भाव दर्शकों के दिलों में उतर जाते हैं, यही वजह है कि लाखों लोग सोशल मीडिया पर उनके वीडियो देखते हैं और हर नया परफॉर्मेंस इंटरनेट पर वायरल हो जाता है.

जैसलमेर के कोहिनूर डेजर्ट कैंप में जब शाम ढलती है और अलाव जलता है, तब अनु रंगीली के डांस की शुरुआत के साथ पूरी रेत थिरकने लगती है. देश-विदेश से आने वाले सैलानी उनके डांस को लाइव देखने के लिए खासतौर पर कैंप में बुकिंग करवाते हैं. स्थानीय आयोजकों का कहना है कि कई पर्यटक अनु रंगीली का नाम सुनकर ही जैसलमेर पहुंचते हैं. उनके शो के दौरान दर्शक ताली बजाते नहीं थकते और हर कोई कैमरे में उनके डांस को कैद करने में व्यस्त रहता है.

View this post on Instagram

A post shared by Anu Rangili (@anu_rangili_)

अनु रंगीली के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, और हर वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो जाता है. तमाम लोगों का कहना है कि अनु रंगीली की लोकप्रियता ने जैसलमेर के पर्यटन को भी नया आयाम दिया है. अब लोग केवल रेगिस्तान देखने नहीं, बल्कि अनु रंगीली का लाइव डांस देखने के लिए यहां आते हैं.

करवाचौथ की रात ‘लुटेरी दुल्हनों’ का तांडव! ससुरालवालों को बेहोश कर लूटे जेवर-नकदी, फिर हुई फरार

रेगिस्तान की इस ‘डेजर्ट क्वीन’ ने यह साबित कर दिया है कि अगर जुनून, मेहनत और कला में आत्मा हो, तो रेत भी मंच बन सकती है और तालियां आसमान तक गूंज सकती हैं. अनु रंगीली आज राजस्थान की संस्कृति की सबसे चमकदार मिसाल हैं- खूबसूरती, कला और परंपरा की अद्भुत संगम बनकर.

Scroll to Top