cute habits of happy couple

ये Points हैं हैप्पी कपल की क्यूट हैबिट्स, कपल्स खुद को दें रेटिंग

Cute Habits of Happy Couple: आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में कपल एक दूसरे को बहुत ही कम समय दे पाते हैं. ज्यादातर पार्टनर में देखा गया है या तो दोनों वर्किंग होते हैं या फिर बच्चा आ जाने के बाद उनकी लाइफ में एक दूसरे की अहमियत कम हो जाती है लेकिन आज आपको क्यूट कपल्स की कुछ ऐसी आदतें बताने जा रहे हैं, जिनको अगर आप अपनी लाइफ में उतारते हैं तो शायद आपकी जिंदगी में प्यार और रोमांस एक बार फिर से वापस आ सकता है. यह निशानियां बताती है कि कपल एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी जी रहा है और एक दूसरे के प्रति पूरी तरह से समर्पित है.

एक-दूसरे का सम्मान
क्यूट कपल्स की सबसे पहले आदत होती है कि वह हमेशा एक दूसरे की राय लेते हैं और पर्सनल लाइफ से लेकर के एक दूसरे की भावनाओं का आदर करना भी जानते हैं. यह कपल एक दूसरे को सबके सामने तो सम्मान देते ही है और कभी दूसरे को ठेस भी नहीं पहुंचाते हैं.

क्यों नवजात को नहीं पहनाने चाहिए नए कपड़े, यहां जानें तगड़ी वजह

गलतफहमियों को जगह नहीं देते
क्यूट कपल्स की सबसे खास बात होती है कि वह कभी भी अपने रिश्ते में गलतफहमियों को जगह नहीं देते हैं. यह कपल रिश्ते को गलतफहमियों से बचने की कोशिश करते हैं और ऐसे में जब भी उन पर कोई दिक्कत आती है तो वह खुलकर एक दूसरे से इन टॉपिक पर बात करना पसंद करते हैं.

एक-दूसरे पर भरोसा
क्यूट कपल्स की अच्छी आदतों में सबसे खास बात होती है कि वह स्थिति कैसी भी हो, एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखते हैं. एक दूसरे पर भरोसा रखते हैं. उनकी सोच बहुत ही सकारात्मक होती है.

एक-दूसरे को माफ करना
लड़ाई-झगड़ा किस रिश्ते में नहीं होते हैं. यहां तक की आजकल तो पेरेंट्स भी अपने बच्चों से नाराज हो जाते हैं तो वहीं बच्चे पेरेंट्स से नाराज होकर घर छोड़ कर चले जाते हैं लेकिन बाद जब किसी शादीशुदा जोड़े की आती है तो एक दूसरे को माफ करना बहुत बड़ा काम होता है लेकिन क्यूट कपल्स कभी भी छोटी-मोटी गलतियों को अपने रिश्ते के बीच दरार की वजह नहीं बनने देते हैं. क्यूट कपल हमेशा इस बात को समझने की कोशिश करते हैं कि माफी मांगने या माफ कर देने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता है.

एक-दूसरे की तारीफ करना
आपने कई जोड़ों को देखा होगा जिनकी शादी को हो तो सालों साल जाते हैं लेकिन वह एक दूसरे की तारीफ में एक शब्द बोलना पसंद नहीं करते हैं. चाहे पति कहीं जाते वक्त कितना ही हैंडसम लगे या बीवी बेचारी कितना ही अच्छा खाना क्यों ना बना ले लेकिन जिन पति-पत्नी के बीच में एक दूसरे को छोटी-छोटी बातों पर तारीफ नहीं की जाती है, वह रिश्ता बहुत अच्छा नहीं चलता है. वह केवल काम चलाऊ रिश्ता माना जाता है.

सोने से पहले क्या करते हैं सक्सेसफुल लोग

वहीं, जब बात क्यूट कपल की आती है तो पति हो या पत्नी दोनों हमेशा एक दूसरे की छोटी-छोटी बातों को लेकर तारीफ करते हैं. चाहे वह खाना बनाने को लेकर हो या फिर घर की साफ सफाई को लेकर के हो या फिर पति के द्वारा कोई छोटा सा तोहफा लाने से हो या किसी अन्य बात से. क्यूट कपल हमेशा एक दूसरे की तारीफ करते रहते हैं और इससे उनके बीच में प्यार और रोमांस बना रहता है.

क्वालिटी टाइम बिताना
क्यूट कपल्स की सबसे खास बात तो यह होती है कि वह हमेशा एक दूसरे को समय देना जानते हैं. परिवार में कैसी भी सिचुएशन क्यों ना चल रही हो लेकिन जब भी कभी यह एक-दूसरे के साथ बैठते हैं तो वह एक-दूसरे को ही समय देते हैं, एक-दूसरे की बातों को सुनते हैं, समझते हैं और परिवार के सदस्यों की अलग-अलग कहीं गई बातों पर भी डिस्कस करते हैं ताकि उनके बीच में किसी तरह की कोई दरार ना आए.

जलन नहीं रखते हैं
जहां कहीं भी प्यार होता है, वहां पर जलन ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. यह बात हर रिश्ते पर लागू होती है तो पति-पत्नी का रिश्ता कैसे बच सकता है? ऐसे में कहा जाता है कि क्यूट कपल कभी भी एक दूसरे की कामयाबी से जलते नहीं हैं. कई बार देखा जाता है कि अगर पत्नी पति से बेहतर होती है तो कुछ पतियों को यह बात रास नहीं आती है तो वहीं अगर कुछ पति किसी चीज में पत्नी से ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं तो पत्नियों को यह बात रास नहीं आती है लेकिन यह चीज गलत है. अगर पति-पत्नी दोनों ही टैलेंटेड है तो दोनों को एक-दूसरे से कभी जलन नहीं रखनी चाहिए और छोटी-छोटी खुशियों को एंजॉय करना चाहिए.

फालतू रोक-टोक नहीं
एक समय था, जब पति-पत्नी एक दूसरे को हर एक बात में रोक-टोक करते थे, एक-दूसरे पर शक करते थे, एक-दूसरे का फोन चेक करते थे लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा है, कपल्स भी अब अपडेट हो रहे हैं. कहते हैं एक खुशहाल जोड़ा ना तो कभी एक दूसरे पर शक करता है और ना ही हर बात में रोक-टोक करता है. यह दोनों दूसरे पर भरोसा जताए रखते हैं और ना ही छोटी-छोटी आदतों पर चिकचिक करते हैं.

सपोर्टिव नेचर
क्यूट कपल्स की खास बातों में सपोर्टिव नेचर भी शामिल होता है. कहते हैं कि सिचुएशन कैसी भी हो, अगर कपल एक-दूसरे के साथ है तो दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें नीचा नहीं दिखा सकती है. हमेशा पार्टनर्स को एक दूसरे के साथ में कम से कदम मिलाकर चलना चाहिए.

चुटकियों में साफ करें स्मार्टफोन कवर पर जमी गंदगी

लड़ाई झगड़ा भी हो भरपूर
अक्सर देखा जाता है कि कुछ कपल्स बहुत ही ज्यादा सीधे-साधे होते हैं, वह एक दूसरे से कभी लड़ाई-झगड़ा ही नहीं करते हैं लेकिन साइंस का कहना है कि ऐसे कपल जिंदगी में खुश नहीं होते हैं, वह बस एक-दूसरे को झेल रहे होते हैं. वहीं, जो कपल एक-दूसरे को समय-समय पर चिढ़ाते हैं, उनसे लड़ाई झगड़ा करते हैं तो इससे उनके बीच प्यार बढ़ता है क्योंकि लड़ाई झगड़े के बाद जब मनाने की बात आती है तो वह एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से समझते हैं हालांकि लड़ाई झगड़े का मतलब यह नहीं होता है कि वह मारपीट पर आमादा हो जाए लेकिन छोटे-छोटे झगड़ा उनके बीच के प्यार और रोमांस दोनों को ही बढ़ा देते हैं. ऐसे में कपल्स को हमेशा एक दूसरे को छोटी-छोटी बातों पर छेड़ते रहना चाहिए.

error: Content is protected !!
Scroll to Top