Relationship Tips: जब भी लोग अपना घर या फ्लैट खरीदते हैं तो वहां पर बिजली, पानी और सुरक्षा से जुड़े सभी तरह के इंतजामों पर छानबीन करते हैं लेकिन एक बात हमेशा छूट जाती है, वह है आस पड़ोस के पड़ोसियों की. कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ अच्छा होता है लेकिन पड़ोसी झगड़ालू मिल जाते हैं, जिसके चलते आपकी मानसिक सेहत पर नकारात्मक असर पड़ता है. कुछ पड़ोसी तो इतने ज्यादा टॉक्सिक होते हैं कि उनसे बात करना दूर उन्हें देखने का मन नहीं करता है और इसके कारण आप हर समय परेशान रहते हैं.
वहीं, फ्लैट लेते समय कई बार पता नहीं चल पाता है कि बगल वाला किसका है, इसके चलते भी लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर आपका पल भी आप झगड़ा और पड़ोसियों से पड़ चुका है तो आज आपको कुछ अच्छे और मजेदार टिप्स बताएंगे, जिसके चलते आपकी बॉन्डिंग उनसे बेहतर हो सकती है और रिश्ता भी पहले से सुधर सकता है.
सुबह उठते ही चलाते हैं मोबाइल! जान लें इसके खतरनाक नुकसान
धीरे-धीरे बढ़ाएं मेलजोल
जब भी कोई त्यौहार पड़े तो अपने पड़ोसियों से मिलने जरूर जाएं. अगर सोसाइटी में कोई फंक्शन हो रहा है तो उनके साथ मिलकर तैयारी में हिस्सा लेने की कोशिश करें. ऐसा करने से आप एक दूसरे को समझेंगे और आपकी बॉन्डिंग भी मजबूत बनेगी.
हल निकालें
मान लीजिए किसी बात पर पड़ोसियों से झगड़ा हो गया तो ऐसे में उनसे बहसबाजी करने की बजाय उसका हल निकालने की कोशिश करें. ऐसे में हो सकता है कि आप की बात को आसानी से समझें और आपकी दिक्कत हमेशा के लिए खत्म हो जाए.
नजरअंदाज करें
मान लीजिए आपके किसी पड़ोसी को आपसे रोज झगड़ा करने में बड़ा आनंद आता है, वह रोज वैसे कोई मुद्दा ढूंढ लेता है तो आप धीमे-धीमे से नजरअंदाज करना शुरू करें. अगर आप ऐसा लगातार करेंगे तो हो सकता है, उसे आवाज समझ आ जाए कि आप उसके मुंह ही नहीं लगना चाहते.
पर्सनल लाइफ से रखें दूर
पड़ोसियों की आदत होती है कि आप की निजी लाइफ में झांकने की कोशिश करते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि कभी भी किसी भी पड़ोसी को पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर ना करने दें. ऐसा करने से जब कभी बहस भी होती है तो वह आपकी निजी बातों को दुनिया के सामने फालतू में नहीं बताएंगे.
बेकार नहीं होती है घर की पुरानी चादर, इन तरीकों से करें इस्तेमाल, करें हजारों की बचत
कई बार कुछ लोग कह नहीं पाते लेकिन मन में अंदर ही अंदर परेशान रहते हैं. ऐसे में अगर कभी आपको आपका कोई पड़ोसी काफी दिन तक नजर ना आए या कोई उसे दिक्कत हो तो उसे जानकर इसकी मदद करने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपकी बॉन्डिंग उसके साथ मजबूत होगी.