Shani Gochar 2026: वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह को अनुशासन, कर्म, ईमानदारी और न्याय का प्रतीक माना जाता है. शनि व्यक्ति के जीवन में उसी के कर्मों और व्यवहार के अनुसार फल प्रदान करते हैं. इसी कारण शनि को ऐसा न्यायप्रिय ग्रह कहा गया है जो कठोर भी हो सकते हैं और अत्यंत शुभ भी.
शनि की चाल धीमी मानी जाती है. वे किसी एक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक रहते हैं और पूरे राशि चक्र का एक परिक्रमा पूरा करने में करीब 30 वर्ष लेते हैं. वर्तमान समय में शनि मीन राशि में विराजमान हैं और साल 2026 में भी मीन में ही गोचर करते रहेंगे.
इस दौरान शनि देव अपना पाया भी बदलेंगे. ज्योतिष के अनुसार जब शनि जन्म राशि से तीसरे, सातवें और दसवें भाव में गोचर करते हैं, तो इसे तांबे का पाया कहा जाता है, जो कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आता है. वर्ष 2026 में तीन राशियों के जातक इस तांबे के पाये का प्रभाव अनुभव करेंगे.
आइए जानें किन तीन राशियों पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा-
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
शनि मकर राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे, जो तांबे के पाये की स्थिति बनाता है और कई शुभ संकेत देता है.
शनि इस अवधि में दूसरे भाव के स्वामी होने के कारण साढ़ेसाती से राहत देने के संकेत दिखाते हैं.
पंचम, नवम और द्वादश भाव पर शनि की दृष्टि से विदेश यात्रा, स्थान परिवर्तन और नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं.
अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी. तीर्थयात्रा के योग भी बनेंगे.
संतान की प्रगति और सफलता से मन प्रसन्न रहेगा.
माता-पिता के स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना आवश्यक होगा.
व्यापारियों के लिए समझदारी से निर्णय लेने पर अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
2026 में शनि कन्या राशि के सातवें भाव में प्रवेश करेंगे, जो जीवन में बड़े बदलाव और उपलब्धियों का संकेत देता है.
करियर में प्रगति, नए अवसर और उल्लेखनीय उपलब्धियां संभव हैं.
व्यापार या किसी भी बड़े काम के लिए बैंक लोन लेने की स्थिति में सफलता मिलने की संभावना.
शनि नवम, प्रथम और चतुर्थ भाव को दृष्टि देंगे, जो संपूर्ण रूप से शुभ फल प्रदान करेगा.
देश–विदेश की यात्राओं से आर्थिक लाभ होने की संभावना.
पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा और रिश्तों में मिठास बढ़ेगी.
विदेश व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ हो सकता है.
निवेश की दृष्टि से भी यह वर्ष कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
शनि का दशम भाव में गोचर मिथुन राशिवालों के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. बुध-शनि की मैत्री इस प्रभाव को और मजबूत बनाती है.
करियर में महत्वपूर्ण उपलब्धियां-मेहनत का सही फल मिलने के योग.
कार्यक्षमता और जिम्मेदारी के प्रति आपकी प्रतिबद्धता की सराहना होगी.
परिवार में कुछ उतार-चढ़ाव संभव हैं, इसलिए धैर्य आवश्यक रहेगा.
व्यापार में बनाई गई रणनीतियां सफल होंगी और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.
अनावश्यक खर्च कम होंगे, जिससे आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी.
पदोन्नति, सम्मान और वेतन वृद्धि के अवसर मिल सकते हैं.
कई अधूरी इच्छाएं पूरी होने की संभावना भी बनती है.
बृहस्पति भी बनाएंगे बड़े राजयोग – 2026 में किस्मत का साथ बढ़ेगा
नए साल 2026 में केवल शनि ही महत्वपूर्ण बदलाव नहीं लाएंगे. देवगुरु बृहस्पति भी मिथुन, कर्क और सिंह राशियों में प्रवेश करके कई राजयोगों का निर्माण करेंगे.साल की शुरुआत में चंद्रमा के साथ युति बनाकर वे गजकेसरी राजयोग बनाएंगे, जिसका असर सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में दिखाई देगा हालांकि जिन तीन राशियों पर शनि तांबे के पाये में चलेंगे. मकर, कन्या और मिथुन, उन्हें 2026 में किस्मत का विशेष साथ मिल सकता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

