Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा के प्रसन्न होने का सबूत हैं ये 4 संकेत, नवरात्रि में दें ध्यान

Shardiya Navratri 2024: जैसे ही नवरात्रि आती है, लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आते हैं. कोई माता रानी के पूरे 9 दिन व्रत रखता है तो कोई नियमानुसार पूजा-पाठ करता है. वहीं, इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है. 12 अक्टूबर तक चलेगी. इन नौ दिनों तक माता दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. ऐसे में बहुत सारे भक्त यह जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे उन्हें पता चलेगा कि माता रानी उनसे प्रसन्न हैं और उनकी इच्छा पूरी हो सकती है तो चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल, कहा जाता है कि जब माता रानी आपके ऊपर प्रसन्न होती हैं तो कुछ विशेष संकेत इन नौ दिनों में नजर आते हैं, जिन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है-

ज्वार का उगना
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, शारदीय नवरात्रि में पहले दिन ज्वार बोए जाते हैं. यह ज्वार कलश स्थापना करने वाले लोग होते हैं. ऐसे में अगर नवरात्रि के दिनों में ज्वार हरी या सफेद रंग के उगते हैं तो इसका अर्थ माना जाता है कि मां दुर्गा प्रसन्न हैं और इससे घर में खुशहाली और समृद्धि आती है.

Karwa Chauth 2024: ये महिलाएं न रखें करवा चौथ का व्रत, यहां जानें नियम और तारीख

सपने में मां के दर्शन
नवरात्रि के दौरान अगर किसी को भी माता रानी के सौम्य रूप के दर्शन हो जाएं तो समझ जाइए कि देवी दुर्गा आपसे बेहद प्रसन्न हैं और इससे आपके सभी बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे और हर काम में सफलता भी मिलेगी.

अखंड ज्योति का लगातार जलना
नवरात्रि के दिनों में अगर अपना अखंड ज्योति जला रखा है और वह नौ दिनों तक बिना किसी खंडित या विघ्न के जल जाए तो समझ जाइए यह शुभ संकेत होता है और इसका मतलब है कि आपके ऊपर माता रानी की कृपा बनी हुई है और आपको तरक्की मिलने वाली है.

अच्छी खबर का मिलना
नवरात्रि के पावन दिनों में अगर किसी को अपने परिवार के सदस्य या किसी अन्य तरीके से किसी अच्छी खबर की प्राप्ति हो तो समझ जाए कि माता रानी आपकी पूजा-पाठ से प्रसन्न हैं और आपकी हर मनोकामना पूरी होने वाली हैं.

Kapoor Ke Upay: घर की इन जगहों पर रख दें कपूर, पूरे परिवार की चमक जाएगी किस्मत

क्या करें इन दिनों में
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के पावन दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ या चंडी पाठ अवश्य करना चाहिए. साथ ही कन्याओं को भोजन करवाना चाहिए और जरूरतमंदों को दान देना चाहिए. ऐसा करने से आपकी जिंदगी की कई संकट दूर हो सकते हैं.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version