Side Effects of Using Talcum Powder on Baby Skin: हमने तो अपने जमाने में बच्चों को बहुत पाउडर लगाया, उन्हें तो कोई नुकसान नहीं हुआ… क्या हमने बच्चे नहीं पाले या फिर तुमने कोई अनोखा बच्चा पैदा किया है… यह ताने अक्सर ही आजकल की माओं को अपनी सासू मां, मां या फिर बड़ों से सुनने को पाती हैं. दरअसल जब भी नई नवेली बहुएं या फिर माएं अपने बड़े-बुजुर्गों को किसी बच्चे को नहलाने के बाद पाउडर लगाने से मना करती हैं तो उन्हें यह बातें सुनने को मिल जाती हैं.
घर की बच्चियों को महिलाएं जरूर सिखाएं ये बातें, न साथ होकर भी रहेंगी साथ
कई बार कुछ मांएं भी बच्चों को नहलाने-धुलाने के बाद उन्हें पाउडर लगाते हैं ताकि उनके हाथ पैरों की नमी सूख जाए और बच्चा अपने आप को फ्रेश महसूस करे लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस बारे में जानकारी है कि ऐसा करना बेहद ही नुकसानदायक हो सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि टेलकम पाउडर लगाने से आखिर बच्चों को क्या नुकसान हो सकता है तो चलिए आपको बताते हैं?
टेलकम पाउडर में कई तरह के कण मौजूद होते हैं, जो की सांस लेने के समय बच्चों की फेफड़ों में घुस जाते हैं और उनमें फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां जन्म ले लेती हैं.
बच्चों की स्किन बेहद सॉफ्ट मानी जाती है और टेलकम पाउडर लगाने से उनकी स्किन के पोर्स बंद होने लगते हैं, जिससे उन्हें दानों की शिकायत हो सकती है.
कुछ महिलाएं अपने बच्चों को सफेद भूत बना देती हैं लेकिन टेलकम पाउडर के बहुत ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों पर स्किन एलर्जी की शिकायत देखी जाती है या फिर किसी तरह का रिएक्शन हो जाता है.
जो महिलाएं बच्चों के शरीर पर बहुत अधिक टेलकम पाउडर इस्तेमाल करती हैं, उससे बच्चों की स्किन ड्राई होने लगती है और उनमें ड्राईनेस की शिकायत बढ़ सकती है.
मेकअप किट से ज्यादा जरूरी हैं महिलाओं-लड़कियों के पर्स में ये चीजें!
कुछ मांएं अपने बच्चों के प्राइवेट पार्ट के आसपास टेलकम पाउडर ज्यादा लगाती हैं लेकिन ऐसा करने से उसे आने वाले समय में कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं.
6 महीने तक न लगाएं टेलकम पाउडर
हो सके तो छोटे और नवजात बच्चों को 6 महीने तक किसी भी तरह का कोई पाउडर ना लगाएं. उसके बाद भी अच्छी क्वालिटी का डॉक्टर से सजेशन लेकर ही पाउडर लगाएं. जब भी बच्चों को पाउडर लगाई तो उन्हें हल्के हाथों से लगाए ताकि वह उड़े नहीं और उनकी नाक में न जाए. हमेशा बच्चों की पहुंच से पाउडर को दूर रखें. कभी भी पंखा चलकर पाउडर ना लगाएं. बच्चों के चेहरे पर टेलकम पाउडर लगाने से बचें.