girl safety tips

घर की बच्चियों को महिलाएं जरूर सिखाएं ये बातें, न साथ होकर भी रहेंगी साथ

Girl Safety Tips: आजकल जैसे ही आप सुबह अखबार पढ़ना शुरू करते हैं या फिर टीवी खोलते हैं तो उसमें महिलाओं और बच्चियों से जुड़े यौन शोषण के मामले जरूर दिख जाते हैं. भारत में महिलाएं तो दूर, बच्चियां भी आजकल सुरक्षित नहीं हैं. फिर वह चाहे स्कूल जाने वाली हों या कॉलेज जाने वाली. यहां तक की आजकल तो वैन-बस से स्कूल जाने वाली छोटी बच्चियों के साथ भी यौन शोषण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं.

ऐसे में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन अगर आपके घर में भी कोई छोटी बच्ची है और वह पढ़ने जाती है तो आप को कुछ जरूरी बातों को उसे जरूर सिखाना चाहिए. हो सकता है कि ऐसे में आप उसके साथ ना रहते हुए भी रहें. अगर आपकी बच्ची को यह बातें पता होंगी तो वह बच्ची अपने आप को सुरक्षित कर सकती है.

ऑफिस वर्कलोड से मिलने वाली टेंशन रहेगी कोसों दूर, इन आसान तरीकों से खुद को रखें कूल

ध्यान रखें कभी भी छोटी बच्चियों को डरा धमका कर नहीं रखना चाहिए. उन्हें हमेशा सिखाना चाहिए कि उन्हें कोई भी तकलीफ हो, वह मां मम्मी-पापा से आसानी से कह सकती हैं. खास करके स्कूल या फिर रास्ते में या फिर कोई रिश्तेदार उनके साथ कोई भी हरकत करता है तो वह अपने मां-बाप को जरूर बताएं.

girl safety tips mid 1

जब भी बच्चे छोटे होते हैं तो सही गलत का फर्क नहीं कर पाते हैं. ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वह हमेशा बच्चों को सिखाने कि कभी भी वह गलत संगत में ना पड़ें.

ध्यान रखें स्कूल में पढ़ने वाली छोटी बच्चियों को इतना ज्यादा फ्री रखें कि वह बिना डरे कोई भी बात आपसे शेयर कर सकें. ऐसे में उनके साथ कोई भी अनहोनी होगी तो वह आपसे जरूर बताएंगी.

जैसे ही आपकी बच्ची स्कूल जाने लायक हो जाए या कुछ समझने लायक हो जाए तो तुरंत उसे गुड टच और बैड टच के बारे में जरूर बताएं. इससे उन्हें समझ आएगा कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत?

girl safety tips mid 2

गठिया के दर्द से रहते हैं परेशान, इन 5 चीजों से जल्द मिलेगा आराम

ध्यान रखें बच्चियों को इस बात की जानकारी जरूर दें कि उन्हें किस तरह से छूना गलत है और किस तरह से नहीं. इससे उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होगा और वह किसी भी स्थिति का सामना कर सकेंगी.

ध्यान रखें जब भी कोई छोटी बच्ची अपनी बात कहना चाहे तो उसे डांटे नहीं. भले ही वह गलती करके क्यों ना आई हो? पहले उसे सुनें. ऐसे में उसके मन से डर हमेशा के लिए चला जाएगा और वह स्कूल से लेकर के घर तक के रास्ते में होने वाली हर छोटी बड़ी बात आपसे शेयर करेंगी.

error: Content is protected !!
Scroll to Top