lips

बार-बार होठों पर जीभ फेरने वालों के लिए बुरी खबर, हो जाएं सतर्क

Side Effects of Licking Lips Continuously: अक्सर आपने देखा होगा कि उसे लोगों की आदत होती है कि वह बार-बार अपने होठों पर जी फेरते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत अच्छी नहीं होती है. कुछ लोग तो बदलते मौसम के साथ जब होंठ सूखने लगते हैं, तब जी फेरते हैं लेकिन कुछ लोग हमेशा ही फिराते रहते हैं. ऐसा करना बिल्कुल ही गलत है.

आज आपको बताएंगे कि जो लोग बार-बार अपने होठों पर बेवजह जीभ फेरते हैं, उससे उन्हें क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-

घर पर आए ‘नकारात्मक मेहमान’ को पहचानने के आसान तरीके

जो लोग ज्यादातर समय होठों पर बिना वजह जीभ फेरते हैं, उससे उन्हें हाय तौबा कर लेनी चाहिए. तुरंत अपनी गंदी आदत को बदल लेना चाहिए क्योंकि इससे होंठ बहुत ज्यादा रूखे हो जाते हैं.

जिन लोगों के होंठ पहले से ड्राई होते हैं, अगर वह बार-बार जीभ फेरते हैं तो उससे उनके होंठ फटना शुरू हो जाते हैं और ऐसे में उन्हें ब्लीडिंग भी हो सकती है.

अगर किसी को बार-बार होंठ पर जीभ फेरने की आदत है तो समझ जाइए कि उसके होंठ काले पड़ सकते हैं क्योंकि बार-बार होठों पर जीभ ले जाने से लार जम जाती है और हवा से संपर्क में आने के बाद यह डार्क होना शुरू हो जाते हैं.

बार-बार होठों पर जीभ फेरने से कई बार होठों के आसपास के एरिया में जलन शुरू हो जाती है. ऐसे में जल्द ही इस आदत को छोड़ देना चाहिए.

बहुत ही कम लोगों को इस बारे में पता है कि जो लोग बार-बार होठों पर जीभ फेरते हैं, उससे आसपास के बैक्टीरिया आकर चिपक सकते हैं और उनके होठों पर इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है.

ऐसे कंट्रोल करें अपना गुस्सैल बच्चा, बड़े कारगर हैं ये टिप्स

कुछ लोग होठों पर जीत फिराने के साथ-साथ बार-बार उंगलियां भी छूते हैं, यह करना उनकी सेहत के नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि ऐसा करने से पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. अगर आपको बार-बार अपने होठों पर जीभ फेरने की आदत है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आपके लिप बाम लगाना चाहिए.

error: Content is protected !!
Scroll to Top