bete ne ma ko bachaya

मां की खातिर यमराज की सवारी से भिड़ गया बेटा, बेरहम भैंसे ने सींगों से पटक-पटक कर ले ली जान

Rajasthan News: बच्चों को जरा सी खरोंच आ जाए तो मां का दिल तड़प उठता है. जब कोई बच्चा चलना सिखाती है और वह गिर जाता है तो मां दौड़ी-भागी चली आती है कि कहीं उसके बच्चे को ज्यादा चोट तो नहीं लग गई. ऐसे में जरा उस मां के बारे में सोचिए, जिसकी आंखों के सामने उसके 30 साल के बेटे को एक बेरहम भैंसे ने सींगों से पटक-पटक कर मार डाला. क्या बीती होगी, उस मजबूर मां के दिल पर, जिसके बेटे ने अपनी मां को बचाने के लिए अपनी ही जान दांव पर लगा दी और उसकी आंखों के सामने भैंसे ने उसे कुचल-कुचल कर और पटक-पटक कर मार डाला.

गाजियाबाद में रिश्ता शर्मसार, पिता ने अपनी ही बच्ची को बनाया हवस का शिकार

दिल को झकझोर कर रख देने वाली यह घटना राजस्थान के डूंगरपुर जिले के आसपुर की बताई जा रही है, जहां पर बीते दिनों खेत में काम कर रही एक महिला पर भैंसे ने अचानक हमला बोल दिया. खेत में उसका बेटा भी मौजूद था. बेटे ने देखा तो उससे रहा न गया और वह अपनी मां को बचाने के लिए उस भैंसे से टकरा गया. बताया जाता है कि भैंसे ने उसकी मां को तो छोड़ दिया लेकिन उस 30 साल के बेटे को सींगों को कई बार पटका और फिर पैरों से कुचल डाला. 30 साल का शख्स इस कदर जख्मी हो गया कि उसकी मौत हो गई. वहीं, यह दृश्य जितनी बार उसकी मां याद कर रही है, वह चीख-चीख कर अपने बेटे को वापस लाने की बात कह रही है.

भैंसे ने अचानक बोला हमला
दिल को हिला कर रख देने वाली एक घटना आसपुर थाना क्षेत्र के रायकी गांव की बताई गई है, जहां पर बीते कुछ दिन पहले महिला आनंद कंवर अपने 30 साल के बेटे सुरेंद्र के साथ खेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान वहां पर एक पगलाया भैंसा आया और आनंद कंवर को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मां दर्द से चीख उठी तो बेटा सुरेंद्र तुरंत बचाने के लिए दौड़ा. किसी तरह उसने अपनी मां को तो वहां से हटा दिया लेकिन भैंसे पर खून सवार था और उसने मां को छोड़ बेटे पर हमला करना शुरू कर दिया.

5 मिनट तक पैरों से कुचला
30 साल का सुरेंद्र जब तक संभलता, उस भैंसे ने उसे सींगों से उठा-उठा कर पहले जमकर पटका और फिर 5 मिनट तक पैरों से कुचलता रहा. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह दृश्य देखकर खेत में आसपास तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन किसी की भी हिम्मत सुरेंद्र को बचाने की नहीं हुई. वहां मौजूद कई लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. भैंसे के जाने के बाद मां-बेटे को अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां पर 30 साल के बेटे के सुरेंद्र की मौत हो गई. वहीं, मां आनंद कंवर की हालत पहले से ठीक है.

चाची के प्यार में पागल हुआ भतीजा, फिर दोनों ने साथ मिलकर उठाया यह गलत कदम

4 साल पहले ही हुई थी शादी
सुरेंद्र के पिता ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी आनंद कंवर और बेटा सुरेंद्र ही खेती का काम धाम संभालते थे. सुरेंद्र की 4 साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी 3 साल की बच्ची भी है. वहीं, इतनी कम उम्र में इतनी छोटी बच्ची के सिर पर से पिता का साया हट जाने से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां आनंद कंवर बार-बार अपने बेटे सुरेंद्र को याद करते हुए बेहोश हुई जा रही थी और बार-बार यही कह रही थी- यमराज तो मुझे लेने आए थे, फिर बेटा तुम क्यों चले गए? मुझे जाने देते यह खबर जो कोई भी पढ़ रहा है, उसकी आंखों में आंसू आ जा रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top