Spiritual Signs You Will Be Rich: धन दौलत की चाह आखिर किसे नहीं होती है? छोटा हो या बड़ा, अमीर हो या गरीब हर कोई यही चाहता है कि उसके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और उसके सभी काम पूरे होते रहे, इसके लिए कई बार लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह-तरह के उपाय करते हैं. हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. ऐसा कहा जाता है कि जिसके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा होती है., उसके घर में कभी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होती है.
माता लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न होती हैं, उसके घर में सुख समृद्धि तो आती ही है, साथ ही शांति और सद्भाव भी बना रहता है. ऐसे लोग जिंदगी भर तरक्की करते हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग हैं, जो कि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी नाना प्रकार से पूजा करते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें खुद माता लक्ष्मी का संकेत माना जाता है यानी कि अगर माता लक्ष्मी आपके पास प्रसन्न हैं तो ये संकेत आपको किसी न किसी रूप में मिलना शुरू हो जाते हैं. दरअसल स्वप्न शास्त्र में कुछ चीजों का जिक्र किया गया है, जिनके बारे में कहा जाता है कि अगर ऐसे सपने कोई भी इंसान देखता है तो इसका मतलब होता है कि खुद माता लक्ष्मी उस पर कृपा करने वाली है और उसके घर के भंडार भरने वाले हैं.
सपने में पीला या लाल फूल देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी इंसान को सपने में लाल या पीला फूल नजर आता है तो इसका मतलब होता है कि उसको जल्द ही सोने (Gold) से जुड़ा हुआ लाभ मिलने वाला है.
Shakun Apshakun: क्यों बड़ा अपशकुन है उबलते दूध का गिरना, मिलते लगते हैं ऐसे संकेत
सपने में बारिश देखना
अगर सपने में किसी को भारी बारिश दिखाई देती है तो स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि यह धन आगमन का संकेत होता है.
सपने में मंदिर देखना
कई बार लोग सपने में सोते समय मंदिर देखते हैं. क्या आप जानते हैं कि यह देखना बेहद शुभ होता है. इसका मतलब होता है कि भगवान कुबेर आप पर कृपा बरसाने वाले हैं और आपके ऊपर धन दौलत की बारिश होने वाली है.
बहुत शुभ हैं सुबह के ये संकेत, पैसों से भरी रहेगी आपकी जेब
सपने में लाल साड़ी वाली महिला को देखना
सपने में किसी महिला को लाल साड़ी पहनाना या किसी और को लाल साड़ी में देखना अच्छा होता है. ऐसा माना जाता है कि यह घर में धन की देवी लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है.
सपने में ऊंचाई पर चढ़ना
सपने में अगर आप ऊंचाई पर चढ़ रहे हैं तो इससे भी माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है और साथ ही कहा जाता है कि यह उस शख्स की तरक्की से जुड़ा हुआ होता है.
इन वजहों से एकादशी के दिन नहीं तोड़नी चाहिए तुलसी, 11 साल तक होंगी समस्याएं
सपने में दांत की सफाई करना
सपना शास्त्र के अनुसार, अगर कोई इंसान सपने में अपने दांत साफ कर रहा है तो यह काफी शुभ होता है. इसका मतलब होता है कि आपके घर में माता लक्ष्मी स्वयं अपनी कृपा बरसाने वाली हैं.
सपने में बचत करना
सपने में अपने आप को बचत करते हुए देखना या बैंक में पैसे जमा करते देखना भी अच्छा माना जाता है. कहते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति सुधरने वाली होती है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)