आया Google का नया फीचर, बोलते ही एडिट हो जाएगी तस्वीर
google new feature

आया Google का नया फीचर, बोलते ही एडिट हो जाएगी तस्वीर

Tech News: आजकल हर कोई बेहतर दिखना चाहता है. तो वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग भी अपनी तस्वीरों में बेहतर नजर आने के लिए हर एक एंगल से उसे एडिट करते हैं. हर किसी को फोटो एडिटिंग नहीं आती है. इसके चलते उन्हें दूसरों पर डिपेंड रहना पड़ता है.

अगर आपको भी अक्सर इसी तकलीफ से गुजरना पड़ता है तो टेंशन लेना कदम छोड़ दीजिए क्योंकि आपकी इस समस्या का समाधान गूगल बाबा ने ढूंढ लिया है. दरअसल, गूगल में नया फीचर आया है, जिसमें आप वॉयस कमांड्स के जरिये ही फोटो को एडिट कर सकते हैं. हालांकि यह फीचर अभी मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है पर जल्द ही लाने की तैयारी है.

जी हां, अब Google Photos में फोटो एडिट करने के लिए स्लाइडर या जटिल टूल्स की जरूरत नहीं. फोटो को एडिट करने के लिए बस बोलना है. जैसे-बैकग्राउंड से पेड़ हटा दो, इस फोटो को और डार्क कर दो. चेहरे को साफ करो. यह कमांड्स पाते ही AI आपकी फोटो तुरंत एडिट कर देगा.

एक बार में कई एडिट
आप एक ही कमांड में कई बदलाव कर सकते हैं. जैसे- रंग सुधार दो और रिफ्लेक्शन हटा दो. AI दोनों काम एक साथ कर देगा.

WhatsApp का नया शानदार फीचर, मिस कॉल पर भी पहुंच जाएगी आपकी बात!

क्रिएटिव एडिट्स भी संभव
केवल सुधार ही नहीं, आप मज़ेदार बदलाव भी कर सकते हैं. बैकग्राउंड को बीच बना दो. सनग्लासेस ऐड कर दो. फोटो को पार्टी लुक दे दो.

अगर आप तय नहीं कर पा रहे कि फोटो में क्या सुधार चाहिए, तो बस आपको 3 शब्द कहने हैं कि Make it better, AI खुद फोटो को बेस्ट लुक दे देगा.

बता दें कि यह फीचर गूगल के Gemini AI पर चलता है. मतलब आपकी कमांड को समझकर फोटो उसी हिसाब से एडिट करेगा.

कौन यूज कर सकता है यह फीचर
सबसे पहले यह फीचर Google Pixel 10 सीरीज़ में लॉन्च हुआ है. धीरे-धीरे यह Android और iOS के दूसरे स्मार्टफोन्स में भी रोलआउट होगा.

मजेदार बात तो यह है कि गूगल हर एडिटेड फोटो के साथ बताएगा कि इसमें AI का कितना इस्तेमाल हुआ है. इसके लिए C2PA Content Credentials सिस्टम जोड़ा गया है.

Scroll to Top