मोबाइल बैटरी

Mobile Battery Drain: बार-बार चार्ज करना बंद करें! अपनाएं ये 5 आसान उपाय, नहीं खत्म होगी मोबाइल बैटरी

Tech Desk: आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा बन चुका है लेकिन अक्सर यूजर्स की एक सामान्य शिकायत होती है कि फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? इसके पीछे कई तकनीकी और उपयोग से जुड़े कारण होते हैं. आइए जानते हैं मोबाइल बैटरी ड्रेन होने के असली कारण, सावधानियां और बचाव के तरीके.

बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स
अक्सर हम किसी ऐप को यूज़ करने के बाद बंद तो कर देते हैं, लेकिन वह बैकग्राउंड में चलता रहता है. जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, स्नैपचैट या गूगल मैप्स. ये ऐप्स लगातार इंटरनेट, लोकेशन और नोटिफिकेशन एक्सेस करते हैं, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है.
सॉल्यूशन: फोन की सेटिंग में जाकर ‘Battery Usage’ चेक करें. अनावश्यक ऐप्स के Background Activity को बंद करें. जरूरत न होने पर ‘Auto Sync’ और ‘Push Notification’ ऑफ करें.

स्क्रीन ब्राइटनेस और टाइमआउट सेटिंग
ज्यादा ब्राइटनेस और लंबे समय तक स्क्रीन ऑन रहना बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन है. OLED/AMOLED स्क्रीन वाले फोन में ज्यादा ब्राइटनेस से पावर खपत दोगुनी हो जाती है.
सॉल्यूशन: ‘Auto Brightness’ मोड ऑन रखें. Screen Timeout को 15-30 सेकंड पर सेट करें. गहरे (डार्क) थीम और वॉलपेपर का उपयोग करें.

नेटवर्क सिग्नल कमजोर होना
अगर आपके क्षेत्र में नेटवर्क सिग्नल कमजोर हैं, तो फोन लगातार सिग्नल खोजने की कोशिश करता रहता है. इससे बैटरी बहुत तेजी से ड्रेन होती है.
सॉल्यूशन: कमजोर नेटवर्क वाले एरिया में ‘Airplane Mode’ ऑन करें. जरूरत न होने पर Wi-Fi, Bluetooth और Hotspot बंद रखें.

ज्यादा ऐप्स और फीचर्स का एक साथ इस्तेमाल
मल्टीटास्किंग करते समय जैसे वीडियो देखना, गेम खेलना और कॉल पर रहना, फोन की बैटरी पर भारी लोड पड़ता है. साथ ही GPS, Bluetooth, Mobile Data, NFC और Location ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी बैटरी तेजी से खत्म करते हैं.
सॉल्यूशन: गेमिंग या वीडियो के समय बाकी सभी कनेक्टिविटी फीचर बंद रखें. लोकेशन केवल जरूरत पड़ने पर ही ऑन करें.

जेब में समाएगा बिजलीघर! Bluetti Pioneer Na से लैपटॉप, मोबाइल और हीटर तक सब होगा पावरफुल

पुरानी या खराब बैटरी
हर मोबाइल बैटरी की एक लाइफ साइकिल होती है. आमतौर पर 400–500 चार्ज साइकिल तक. इसके बाद बैटरी की क्षमता घटने लगती है और चार्ज जल्दी खत्म होता है.
सॉल्यूशन: अगर आपका फोन 2–3 साल पुराना है, तो बैटरी रिप्लेसमेंट पर विचार करें. हमेशा ऑरिजिनल चार्जर और बैटरी का ही उपयोग करें.

सॉफ्टवेयर अपडेट और बग्स
कई बार फोन का पुराना सॉफ्टवेयर या कोई बग बैटरी ड्रेन का कारण बनता है. कुछ ऐप्स बैटरी को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, खासकर अपडेट के बाद.
सॉल्यूशन: अपने फोन को हमेशा लेटेस्ट अपडेट पर रखें. ‘Battery Optimization’ सेटिंग एक्टिव करें. अगर किसी ऐप के बाद बैटरी तेजी से गिर रही हो, तो उसे अनइंस्टॉल करें.

तापमान और चार्जिंग आदतें
फोन का तापमान अगर लगातार 40°C से ऊपर जाता है, तो बैटरी जल्दी खराब होती है. साथ ही, 100% चार्ज करके लंबे समय तक प्लग-इन रखना भी बैटरी की उम्र घटाता है.
सॉल्यूशन:फोन को बहुत गर्म जगह पर चार्ज न करें. 20% से 85% तक चार्ज रखें, यही बैटरी की आदर्श रेंज है. सस्ते चार्जिंग केबल और एडेप्टर से बचें.

मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण सिर्फ ‘पुरानी बैटरी’ नहीं, बल्कि आपकी यूज़िंग हैबिट्स और सेटिंग्स भी हैं. थोड़ी सावधानी, सही चार्जिंग रूटीन और अनावश्यक फीचर्स को बंद करके आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को कम से कम 30% तक बढ़ा सकते हैं.

Scroll to Top