do not bring these things t

कंगाल बना देती हैं ये चीजें, कभी न लाएं घर

Vastu Tips For Happy Home: कहते है कि घर एक ऐसी जगह होती है, जहां पर इंसान को सबसे ज्यादा सुख और सुकून मिलता है. इंसान कितना ही टेंशन में क्यों ना हो, अगर उसके घर में शांति है, माहौल सकारात्मक है तो उससे बढ़कर उसे खुशी कहीं नहीं मिलती है आजकल तो लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. बाजार से लोग अलग-अलग तरीके के सजावट के सामान खरीद कर लाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु के हिसाब से हर चीज सही नहीं होती है.

कई बार कुछ चीजें देखने वाले खूबसूरत लगती हैं लेकिन अगर आप अपने घर में लेकर आते हैं तो समझे कि आप कंगाली भी लेकर आते हैं. आज हम आपको उन चीजों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें भूल कर भी घर नहीं लाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए संकटों का पहाड़ खुद लेकर आते हैं.

रात में करें लौंग-इलायची का ये उपाय, अगले दिन से देखिए चमत्कारी असर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी घर के अंदर 6 इंच से बड़ी भगवान की प्रतिमा को स्थापित नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. घर में बड़ी प्रतिमा की स्थापना तभी करनी चाहिए जब आप उसकी प्राण प्रतिष्ठा कर सकें. नहीं तो कभी भी 6 इंच से बड़ी भगवान की मूर्ति घर के अंदर नहीं रखनी चाहिए. बता दें कि हिंदू धर्म में बड़ी प्रतिमाओं की पूजा और नियम कानून काफी सख्त होते हैं. जब वह सारे नियम आप पूरे कर सकें, तभी उनकी स्थापना करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भगवान आपसे नाराज हो सकते हैं.

सड़क किनारे उगने वाली दूर्वा घास बना देती है करोड़पति! बप्पा को ऐसे चढ़ाएं

वास्तु शास्त्र के हिसाब से कभी भी घर के अंदर कंटीले पेड़ पौधे नहीं लगाने चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो घर के सदस्यों के बीच तनाव और झगड़ा जैसी दिक्कतें हो जाती हैं. घर में कहीं पर भी कंटीले पौधे नहीं होने चाहिए. हिंदू धर्म के कभी भी घर में कैक्टस या बबूल जैसे पौधों को नहीं लगाना चाहिए.

सुबह उठते ही हर रोज मुख्य द्वार पर करें ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश!

हिंदू धर्म में बताया गया है कि किसी को भी भूल कर घर में शालिग्राम नहीं लाना चाहिए. शालिग्राम को भगवान विष्णु का प्रतिरूप माना जाता है. इनकी पूजा के नियम काफी सख्त होते हैं और उनका पालन भी बेहद जरूरी होता है. माना जाता है कि अगर शालिग्राम की पूजा नियमों के अनुसार नहीं की जाए तो जिंदगी में दिक्कतें बढ़ जाती हैं और भाग्य में कई तरह की अड़चनें भी आने लगते हैं.

बहुत सारे लोग बैठे हुए झरने की पेंटिंग को घर में लगाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर में पैसों की कमी हो जाती है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

1 thought on “कंगाल बना देती हैं ये चीजें, कभी न लाएं घर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top