Top 10 Business Ideas: जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उससे कई लोगों का 9 से 6 की नौकरी में खर्च नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में आजकल सुई से लेकर कोई भी घर की बड़ी चीज खरीदनी हो, बिना पैसों के संभव नहीं है. कई बार लोग दिन-रात कड़ी मेहनत के बावजूद उतना पैसा नहीं कमा पा रहे हैं कि वह जरूरत के साथ-साथ अपने शौक भी पूरे कर सकें लेकिन क्या आप जानते हैं पैसे कमाने के भी कई तरीके होते हैं. कुछ लोग तो केवल नौकरी के जरिए पैसे कमाते हैं लेकिन आजकल ज्यादातर लोग बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं.
दरअसल बिजनेस के जरिए वन टाइम इन्वेस्टमेंट करके तगड़ा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन जब भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उसके मन में यह सवाल उठता है कि आखिर वह कौन सा बिजनेस शुरू करें कि उन्हें कम लागत से तगड़ा मुनाफा हो सके. ऐसे में आज आपके लिए कुछ ऐसे दमदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिनमें आपको कम लागत के साथ-साथ बंपर कमाई होगी और इन्हें आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं. जैसे जब से कोरोना महामारी आई, उसके बाद से लोगों में बिजनेस के प्रति रुचि जगी है. ऐसे में कई लोग घर पर बैठकर हेल्थ क्लब, सोशल मीडिया सर्विस, पेटीएम एजेंट, फ्रीलांसर, बेकरी बिजनेस, ट्यूटर ब्लॉगिंग, होम कैंटीन, ट्रांसलेशन, कंप्यूटर रिपेयरिंग जैसे कई काम शुरू कर चुके हैं.
Business Idea: तगड़ा मुनाफा देने वाला है कटलरी का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए 10 बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इनमें आप घर बैठे तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं-
कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप रिपेयरिंग सेंटर
आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं, ऐसे में लैपटॉप-कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल की डिमांड बढ़ गई है. एक घर में तीन-तीन, चार-चार लैपटॉप हैं ही, साथ ही बड़ी संख्या में मोबाइल भी मौजूद हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग एक शानदार बिजनेस बन रहा है. हालांकि इसे शुरू करने के लिए आपको बहुत सारी जानकारियां चाहिए होंगी. अगर आप यह सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपको अपने पास बहुत अधिक सामान की भी आवश्यकता नहीं होगी .दरअसल इसमें आपको खराब उपकरण कोई ठीक करना होता है हालांकि कुछ हार्डवेयर भी जरूरी होंगे. अगर आप मोबाइल-लैपटॉप या कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर खोलते हैं तो आपको रैम, हार्ड ड्राइव, प्रोसेसर, मदरबोर्ड, साउंड कार्ड जैसी चीजों की जरूरत होगी. खास बात तो यह है कि अगर आप इन्हें पहले से नहीं इकट्ठे करना चाहते हैं तो खुद भी ऑनलाइन मंगा सकते हैं.
ब्लॉगिंग से बने लखपति
कुछ लोगों को लिखने का शौक होता है तो वह अपने फेसबुक या कहीं डायरी में लिखते रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बड़े लेवल पर भी ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं और तगड़ी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले खुद की वेबसाइट बनवानी होगी. फिर इसका प्रमोशन भी करना होगा. कुछ महीने के बाद आपकी कमाई शुरू हो सकती है. ध्यान रखें कि जिससे विषय पर आप लिखना चाहते हैं, उसे पर आपकी तगड़ी पकड़ होनी चाहिए. अगर आपका ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ते हैं तो उस पर आपको विज्ञापन मिलना शुरू हो जाएंगे और कमाई भी जल्द शुरू हो जाएगी.
Youtube से होगी धुआंधार कमाई
आजकल पैसे कमाने का यह बेहतरीन जरिया साबित हो रहा है. इसके लिए आपको Youtubeकी गाइडलाइंस समय-समय पर पढ़ते रहना चाहिए. अगर आप जरा भी कैमरा फ्रेंडली हैं तो आप अपने किसी स्पेशल कंटेंट के जरिए वीडियो बना सकते हैं और फिर तगड़े पैसे कमा सकते हैं. ध्यान रखें आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं, वह यूनिक होना चाहिए. आजकल कई लोग ऐसे हैं जो कि घर बैठे किसी स्पेशल टॉपिक पर वीडियो बना करके यूट्यूब से दमदार कमाई कर रहे हैं तो कुछ लोग फनी कंटेंट बनाकर भी कमाई कर रहे हैं.
हेल्थ क्लब
ज्यादातर लोग आजकल भाग की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं. ऐसे में वे तमाम तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. अगर आप इस फील्ड में अपने पैर जमाना चाहते हैं तो आपको हेल्थ क्लब खोलना चाहिए. इसमें आप डांस क्लासेस, जिम या योगा क्लासेस खोल सकते हैं हालांकि ध्यान रहे इसको शुरू करने के लिए आपको फिटनेस की फुल की जानकारी बहुत जरूरी है.
होम बेकरी
ज्यादातर लोग आजकल अपनी सेहत के प्रति अवेयर हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें ताजा स्वस्थ और साफ बेकिंग आइटम्स की जरूरत होती है. अगर आपके अंदर बेकिंग स्किल्स हैं तो आपको अपने शौक को प्रोफेशन में बदलना चाहिए. इसमें आपको बहुत अधिक निवेश की जरूरत नहीं होगी और जैसे ही कोई ऑर्डर मिलता है तो आप सामान को तैयार कर सकते हैं. आप अपनी होम बेकरी का प्रचार ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपको ऑर्डर आना शुरू हो जाएंगे, वैसे-वैसे आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी .
Business Idea: जिंदगी भर मोटी कमाई करने के लिए शुरू करें यह बिजनेस, कभी नहीं डिमांड होगी कम
टीएम एजेंट
सभी जानते हैं कि आजकल हर काम ऑनलाइन होने लगा है. फिर वह चाहे कहीं पर पेमेंट का ही क्यों ना हो. जब भी कभी आप सब्जी खरीदने जाते हैं या कहीं पर ई-रिक्शा से जाते हैं तो वह भी आजकल फोन पर गूगल पे, फोन पे और पेटीएम का इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में आप पेटीएम के एजेंट बनकर भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपकी उम्र 18 साल होना बहुत जरूरी है और आपके पास स्मार्टफोन भी होना चाहिए. साथ ही आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल्स भी आवश्यक हैं. पेटीएम एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना होगा. वहां पर फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आपके करीब हजार रुपये फीस के तौर पर देने होंगे. जब आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाएगा तो पेटीएम एजेंट बन जाएंगे और यह भी पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन माना जा रहा है.
ट्यूटर
आजकल ट्यूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. आप अपने घर पर या फिर ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको किसी खास सब्जेक्ट को पकड़ होना बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं अगर आपके पास पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ जाती है तो आप दूसरा टीचर भी रख सकते हैं.
फ्रीलांसर
आजकल पैसे कमाने का फ्रीलांसिंग एक बेहतरीन जरिया फ्रीलांसर की है. इसके जरिए लोग बेहतरीन कमाई कर रहे हैं. दरअसल इसमें आपके ऊपर काम का बहुत ज्यादा लोड नहीं होता और कमाई भी अच्छी होती है. इसके लिए आप ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग या फिर एमएस ऑफिस जैसे काम ढूंढ सकते हैं. आप इस काम को घर बैठे भी ढूंढ सकते हैं. दरअसल, कई कंपनियां ऐसी होती हैं, जो की फुल टाइम वर्कर्स को हायर करने की बजाय फ्रीलांसर हायर करती हैं और ऐसे में आप अपनी परमानेंट जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम जब भी कर सकते हैं.
होम कैंटीन
जिसको देखो, आजकल वही नौकरी के चलते घर के बाहर रह रहा है. ऐसे में बड़े शहरों में टिफिन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. दरअसल बाहर रह रहे लोगों के पास नौकरी आदि के चलते खाना बनाने का टाइम कम होता है और यह लोग बार-बार होटल भी नहीं जा पाते हैं. ऐसे में आप होम कैंटीन शुरू करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं. इसमें आप लोगों को उनके घरों तक टिफिन पहुंचने की व्यवस्था भी कर सकते हैं. अगर आप भी भीड़ वाले इलाके में इस काम को शुरू करते हैं तो आपको किसी दुकान लेने की जरूरत भी नहीं है.
Business Idea: सड़क किनारे भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस, रातों-रात होगी बंपर कमाई
ट्रांसलेशन
सभी जानते हैं कि भारत में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं और बाहरी देशों के लोग आजकल भारतीय भाषाओं में भी रुचि ले रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने के लिए ट्रांसलेटर की जरूरत पड़ती है. आप ट्रांसलेशन का काम शुरू कर सकते हैं. खास करके सरकारी लेवल पर भी हिंदी में कामकाज बढ़ा है. कई सारे कामों का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद हो रहा है. ऐसे में ट्रांसलेशन का बिजनेस शुरू करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.