Travel News: घूमना-फिरना किसको पसंद नहीं होता है लेकिन कुछ लोगों को समुद्र किनारे या फिर पहाड़ों पर घूमना पसंद होता है. वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें नेचर से जुड़ी चीजों को देखना पसंद होता है. इनमें से हिरण लवर्स भी आते हैं. यह लोग एक विशेष तरह के प्रकृति प्रेमी होते हैं, जिन्हें प्रकृति की अनोखी कृतियों को देखने में आनंद मिलता है. अगर आप भी हिरणों को देखने के इच्छुक रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.
भारत में तमाम राष्ट्रीय उद्यान हैं, जहां पर आप हिरणों को देख सकते हैं और यह एडवेंचर आपको आजीवन याद भी रहेगा-
गिर राष्ट्रीय उद्यान, गुजरात
एशियाई शेरों के लिए प्रसिद्ध गिर राष्ट्रीय उद्यान में नीलगाय, चीतल, चौसिंगा समेत हिरणों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं.
Travel Tips: विदेशों में महिलाएं न पहनें ऐसे कपड़े, वरना हो सकती मुसीबत
पेरियार वन्य जीव अभ्यारण, केरल
केरल में वैसे तो देखने लायक बेहद खूबसूरत जगहें हैं लेकिन पेरियार वन्य जीव अभ्यारण में कई तरह के हिरण पाए जाते हैं, जो की काफी खूबसूरत लगते हैं.
काजीरंगा नेशनल पार्क, असम
अगर आपको भी हिरण देखना पसंद है तो काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचना चाहिए. हिरणों को देखने के लिए यह बेस्ट जगह मानी जाती है. यहां पर बहुत सारे सुंदर-सुंदर छोटे हिरण मौजूद हैं.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड
भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में शामिल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क न केवल बाघों बल्कि चीतल, काकड़ और सांभर जैसे हिरणों की कई प्रजातियों का घर माना जाता है. ऐसे में यह भी एक बेहतरीन जगह है.
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश
अगर आप हिरना को देखने के शौकीन है तो आपको बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान पहुंचना चाहिए. यहां पर बाघों के साथ-साथ चीतल, हिरण और सांभर भी अच्छी संख्या में पाए जाते हैं. यहां पर दलदली हिरण भी पाए जाते हैं.
सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान
यह नेशनल पार्क दुर्लभ चित्तीदार हिरणों का घर माना जाता है. यहां के हिरण अक्सर घने जंगलों और पानी के किनारों पर ही देखे जाते हैं.
वल्लंदु वन्य जीव अभ्यारण, दक्षित तमिलनाडु
दक्षित तमिलनाडु में स्थित वल्लंदु वन्य जीव अभ्यारण में काले हिरण पाए जाते हैं. यहां की शांति आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह बहुत ही शानदार जगह है.
Travel News: बारिश में एक बार जरूर घूमें जोधपुर की ये जगहें
केबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान, मणिपुर
इस नेशनल पार्क में शंगाई हिरण पाए जाते हैं. यह स्थानीय प्रजाति के होते हैं.