Travel News: बारिश में एक बार जरूर घूमें जोधपुर की ये जगहें
johdpur places

Travel News: बारिश में एक बार जरूर घूमें जोधपुर की ये जगहें

Travel News: घूमना किसे पसंद नहीं होता है लेकिन अगर आप मानसून के समय में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको राजस्थान के जोधपुर जाना चाहिए. यहां पर घूमने के लिए इतनी बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जो कि आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी. आज आपको इन्हीं जगहों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

मेहरानगढ़ किला
राजस्थान के जोधपुर में बने मेहरानगढ़ किले की खूबसूरती बारिश के दिनों में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. यह देश के सबसे बड़े किलो में से एक माना जाता है.

जुलाई में न जाएं इन जगहों पर घूमने, बर्बाद होगा पैसा और समय

जसवंत थड़ा
‘राजस्थान का ताजमहल’ कहा जाने वाला जसवंत थड़ा मानसून के दिनों में काफी अट्रैक्टिव नजर आता है. यह किला मेहरानगढ़ किले के बाईं तरफ बना हुआ है.

उम्मेद भवन पैलेस
मानसून के दिनों में घूमने के लिए जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस भी काफी आकर्षक माना जाता है. यह कला का एक अद्भुत उदाहरण है. शाही परिवार यहां पर निवास करता था.

बालसमंद झील
12वीं शताब्दी में बनी कृत्रिम झील बालसमंद झील जोधपुर पहुंचने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यह लगभग 1 किलोमीटर लंबी है और काफी पॉपुलर पिकनिक स्पॉट है.

मंडोर गार्डन
अगर आप मानसून के दिनों में जोधपुर जा रहे हैं तो आपको मंडोर गार्डन जरूर घूमने जाना चाहिए. राजपूती साम्राज्य के इतिहास को बताती हुई यह जगह काफी फेमस है.

घंटाघर
बारिश के दिनों में जोधपुर का घंटाघर कुछ अलग ही नजर आता है. यह ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था और इसकी खूबसूरती वाकई लाजवाब है.

महामंदिर
जोधपुर से लगभग 2 किलोमीटर दूर महामंदिर स्थित है. भगवान भोलेनाथ को यह समर्पित यह मंदिर अपनी जटिल नक्काशी के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है.

मध्य प्रदेश के ये झरने देंगे स्वर्ग सा अनुभव! मन मोह लेंगे नजारे

खेजड़ला किला
अगर आप मानसून के दिनों में जोधपुर जा रहे हैं और यहां के खेजड़ला किला को नहीं घूमे तो क्या घूमे. यह शाही राजाओं और रानियां का शानदार महल था. वैसे तो यह लगभग 400 साल पुराना है लेकिन अब इस होटल में तब्दील कर दिया गया है.

Scroll to Top