lucknow best places main

कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये जगहें, हर कोई हो जाता फैन

Best places to visit in Lucknow: घूमने का शौकीन कौन नहीं होता है लेकिन कई बार कम बजट के चलते लोग ज्यादा घूम नहीं पाते हैं. वहीं, बात जब देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की आती है तो यहां लोगों के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी कहे जाने वाले लखनऊ में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और शानदार जगहें मौजूद हैं. जहां पर घूमने के बाद आपका मन एकदम खुश हो जाएगा.

लखनऊ की वास्तु कला और इतिहास के साथ-साथ यहां का साहित्य और संस्कृति भी काफी पॉपुलर हैं. यहां की खूबसूरत इमारतें लोगों का मन मोह लेती हैं. अगर आप भी लखनऊ घूमने जाना चाहते हैं तो आपको किन जगहों पर घूमने जरूर जाना चाहिए, चलिए आपको बताते हैं-

janeshwar mishra park

दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, एक बार जरूर घूमने जाएं

वैसे तो लखनऊ में घूमने के लिए बहुत बेहतरीन जगहें मौजूद हैं लेकिन जनेश्वर मिश्र पार्क की बात ही अलग है. यह गोमती नगर में मौजूद है और इसे एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा पार्क भी कहा जाता है. इतना ही नहीं, लंदन के हाइट पार्क से इंस्पायर होकर इस खूबसूरत पार्क को बनाया गया है, जो लोग भी लखनऊ जाते हैं, वह यहां बिना घूमे नहीं रह पाते हैं. यहां पर आर्टिफिशियल झील भी है, जिसके लोग दीवाने हैं.

marine drive

कई बार अपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि वह मुंबई के मरीन ड्राइव पर घूमना चाहते हैं लेकिन अगर आपका बजट मुंबई का नहीं है तो क्या हुआ, आपको लखनऊ के मरीन ड्राइव तो जरूर घूमने जाना चाहिए. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है. जैसे ही शाम होती है, वैसे ही यहां पर कपल्स के साथ-साथ दोस्तों के ग्रुप की भीड़ लग जाती है. यहां पर लोग न केवल जॉगिंग और साइकिलिंग करते हैं बल्कि अपने दोस्तों के साथ चिल करने के लिए भी खूब पहुंचते हैं.

rumi gate

अगर आप लखनऊ घूमने जाते हैं और यहां का रूमी दरवाजा नहीं घूमते हैं तो समझ जाइए कि आपका लखनऊ जाना बेकार हो गया. जी हां, यह बहुत ही आकर्षक है और 60 फीट लंबा प्रवेश द्वार है. लखनऊ का रूमी दरवाजा अपनी अवधि वास्तु कला के प्रदर्शन के लिए बहुत ही फेमस है. इसे तुर्की गेट भी कहा जाता है. इस गेट के सामने सेल्फी खिंचवाने के लिए लोग खुद दूर-दूर से पहुंचते हैं.

Ambedkar Park Lucknow

अगर आप लखनऊ घूमने जा रहे हैं तो आपके यहां के अंबेडकर मेमोरियल पार्क जरूर जाना चाहिए. यह यहां के बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. यह 107 एकड़ एरिया में बनाया गया है. इसकी खास बात है कि इसे बनाने के लिए विशेष गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. शाम के समय झिलमिल रोशनी से जब यह गुलजार होता है तो देखने वाले मंत्र मुग्ध हो जाते हैं.

chhota imambara

पुराने लखनऊ में स्थित छोटा इमामबाड़ा भी घूमने लायक बहुत ही बेहतरीन जगह है. इसे हुसैनाबाद मुबारक के नाम से भी जाना जाता है. इसे अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह ने बनवाया था. लखनऊ की खूबसूरत इमारत में से इसे एक माना जाता है.

बेहद खूबसूरत हैं उदयपुर की ये जगहें, ट्रिप को बना देंगी यादगार

bara imambara

अगर आप लखनऊ घूमने जा रहे हैं और यहां का बड़ा इमामबाड़ा ना घूमें तो यह आपकी यात्रा के साथ नाइंसाफी होगी. यह बेहद ही भव्य खूबसूरत ऐतिहासिक इमारत है. जहां पर दूर-दूर से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. यह घूमने के लिए आपको कम से कम 2 घंटे तो चाहिए ही चाहिए. इसे भूलभुलैया के नाम से भी पुकारा जाता है. यहां पर अंदर जाने के लिए हजारों छोटे-छोटे रास्तों का जाल है. एंट्री के लिए केवल ₹50 लगते हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top