Video: बच्चों ने क्लास में टीचर को रुला दिया, फिर भी लोग कर रहे तारीफ, जानें क्यों?

Teacher Aur Student Ka Video: कहते हैं कि इस दुनिया में एक गुरु और चेले का रिश्ता बड़ा ही खास होता है. एक समय था जब शिक्षकों के सम्मान में लोग न जाने कितने बड़े-बड़े त्याग कर देते थे लेकिन आज के मॉडर्न जमाने में बहुत ही कम स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो कि अपने टीचर से डरते हैं. आजकल अगर टीचर स्टूडेंट को कुछ कह दे तो कई बार तो वह मारपीट पर भी आमादा हो जाते हैं लेकिन इन सब के बीच आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें स्कूल टीचर को उनके स्टूडेंट्स ने क्लास में रुला दिया.

आप कुछ और सोचें, इससे पहले बता दें कि इन स्टूडेंट्स ने अपने टीचर को ऐसा गजब का सरप्राइज दिया कि वह बेचारी खुशी के मारे इमोशनल हो गए. बच्चों ने बड़े ही खास तरीके से अपने टीचर के लिए सरप्राइज प्लान किया था.

वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि क्लास में बहुत ज्यादा शोर मच रहा है और वहां पर अफरा-तफरी मची हुई है. कोई भी बच्चा अपनी सीट पर बैठा नहीं है, जिसे जहां मन है, वह वहां पर खड़ा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि मानो कुछ बच्चे आपस में बहुत बुरे तरीके से लड़ाई कर रहे हैं. इसी बीच टीचर को कोई खबर पहुंचा देता है. यह बात सुनते ही बेचारे टीचर भागे-भागे आते हैं और वह तुरंत ही बच्चों के झुंड पहुंचकर उनकी लड़ाई छुड़ाना शुरू करते हैं लेकिन इसके बाद जो नजारा दिखता है, वह आपका दिल जीत लेगा.

Video: डांस के समय अचानक टूट गया स्टेज, धड़ाम से नीचे गिरीं सारी ‘पापा की परियां’

बच्चों ने दिया अजीबोगरीब सरप्राइज
वीडियो में अगले पल आप देखेंगे कि जैसे ही टीचर बच्चों को छुड़ाते हैं, उनमें से एक बच्चा गुलदस्ता लेकर उनके सामने खड़ा हो जाता है. दरअसल जो टीचर भागकर आते हैं, उनका बर्थडे था और बच्चों ने उनके लिए बहुत ही स्पेशल प्लान बना रखा था. उन्हें इस तरह से सरप्राइज कर दिया क्लास के सारे बच्चों ने आपस में ऐसे बिहेव किया, मानो वह वाकई में लड़ाई कर रहे हों.

Optical Illusion: इस तस्वीर का एक बंदर है बिल्कुल अलग, बड़े-बड़े तुर्रम खान भी नहीं ढूंढ पाए

टीचर हुए इमोशनल
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चों की तरफ से मिले सरप्राइज को पाकर टीचर बड़े ही इमोशनल हो जाते हैं. इसके बाद सभी ने मिलकर उनका केक कटवाया और पूरी क्लास में तालियां बजने लगीं. इसके बाद इमोशनल टीचर ने सभी बच्चों को अपने गले लगा लिया. वीडियो में जो नजारा दिखता है, वह देखकर कोई भी इमोशनल हो सकता है.

खतरनाक किंग कोबरा को नहलाते शख्स का Video वायरल, सीन देख सहम जाएगा कलेजा

लोगों को याद आया बचपन
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों को अपने स्कूल वाले दिन याद आ गए हैं तो कई लोग इन बच्चों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को 3 लाख लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं, मिलियंस में से व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के अकाउंट class12drams से शेयर किया गया है. इस पर लोग तमाम प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version