Trending GK Quiz readmeloud 1

Trending GK Quiz: सच्चा हिंदुस्तानी ही दे सकता है भारत से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब, चेक कर लो देशभक्ति

Trending GK Quiz: आजकल खबरें सिर्फ पढ़ी नहीं जातीं बल्कि सवालों के रूप में खेली भी जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ प्लेटफॉर्म तक ट्रेंडिंग सवालों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हर कोई चाहता है कि वो ताज़ा खबरों पर अपनी नॉलेज टेस्ट करे और साथ ही मज़े भी ले. राजनीति हो, खेल हो, बॉलीवुड हो या टेक्नोलॉजी-हर टॉपिक पर बने क्विज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहे हैं. यही वजह है कि क्विज न्यूज़ अब एंटरटेनमेंट के साथ-साथ नॉलेज बढ़ाने का सबसे आसान और दिलचस्प तरीका बन चुका है.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी GK हमेशा अपडेट रहे, तो यह क्विज़ आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसमें दिए गए सवाल-जवाब न सिर्फ आपकी नॉलेज बढ़ाएंगे बल्कि आपको दोस्तों के बीच Walking Encyclopedia भी बना देंगे. चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या फिर सिर्फ सामान्य ज्ञान के शौकीन तो यह क्विज़ हर किसी के लिए काफी फायदेमंद और मज़ेदार साबित होगी.

चलिए आपसे पूछते हैं कुछ आसान से सवाल, जिन्हें आपको बिना गूगल किए जवाब देना है-

सवाल 1: भारत की राष्ट्रीय़ मिठाई कौन सी है?
जवाब : जलेबी.

सवाल 2: भारत का राष्ट्रीय नारा क्या है?
जवाब : सत्यमेव जयते.

सवाल 3: भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है?
जवाब : बाघ.

सवाल 4: भारत का राष्ट्रीय ध्वज कौन सा है?
जवाब : तिरंगा.

सवाल 5: भारत का राष्ट्रीय गीत कौन सा है?
जवाब : वंदे मातरम.

सवाल 6: भारत का राष्ट्रीय फूल कौन सा है?
जवाब : कमल.

सवाल 7: भारत का राष्ट्रीय भाषा कौन सी है?
जवाब : हिंदी.

सवाल 8: भारत का राष्ट्रीय भोजन कौन सा है?
जवाब : खिचड़ी.

Trending GK Quiz: आधे से ज्यादा लोग नहीं दे पाएंगे इन आसान सवालों के जवाब, ट्राई करके देख लो

सवाल 9: भारत का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
जवाब : अशोक चिंन्ह.

सवाल 10: भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है?
जवाब : आम.

अब कमेंट में सत-सच बताइएगा कि आपको इन सवालों में से कितनों के जवाब सही पता थे. अगर सभी जानते थे तो बहुत बधाई, नहीं तो अपने बाकी दोस्तों को भी भेजकर उसका मेमोरी टेस्ट ले सकते हैं.

Scroll to Top