Trending GK Quiz: आजकल खबरें सिर्फ पढ़ी नहीं जातीं बल्कि सवालों के रूप में खेली भी जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ प्लेटफॉर्म तक, ट्रेंडिंग सवालों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हर कोई चाहता है कि वो ताज़ा खबरों पर अपनी नॉलेज टेस्ट करे और साथ ही मज़े भी ले. राजनीति हो, खेल हो, बॉलीवुड हो या टेक्नोलॉजी-हर टॉपिक पर बने क्विज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहे हैं. यही वजह है कि क्विज न्यूज़ अब एंटरटेनमेंट के साथ-साथ नॉलेज बढ़ाने का सबसे आसान और दिलचस्प तरीका बन चुका है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी GK हमेशा अपडेट रहे, तो यह क्विज़ आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसमें दिए गए सवाल-जवाब न सिर्फ आपकी नॉलेज बढ़ाएंगे बल्कि आपको दोस्तों के बीच Walking Encyclopedia भी बना देंगे. चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या फिर सिर्फ सामान्य ज्ञान के शौकीन- यह क्विज़ हर किसी के लिए काफी फायदेमंद और मज़ेदार साबित होगी.
चलिए आपसे पूछते हैं कुछ आसान से सवाल, जिन्हें आपको बिना गूगल किए जवाब देना है-
सवाल 1: ऐसा कौन सा जानवर है जो सोते समय भी तैर सकता है?
जवाब: डॉल्फिन
सवाल 2: वह कौन सा देश है जहां सूरज सबसे पहले निकलता है?
जवाब: किरिबाती- लाइन आइलैंड्स
सवाल 3: वह कौन सी झील है जो नमक के पानी से भरी है और तैरने पर इंसान डूबता नहीं?
जवाब: डेड सी – हालांकि यह भारत में नहीं है, लेकिन सामान्य ज्ञान के लिए पूछा जाता है.
सवाल 4: ऐसा कौन सा रंग है जिसे सूर्य की रोशनी में सबसे पहले देखा जाता है?
जवाब: लाल
सवाल 5: वह कौन सा पक्षी है जो पीछे की ओर भी उड़ सकता है?
जवाब: हमिंगबर्ड
सवाल 6: वो कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बिकता नहीं है?
जवाब: मेहनत का फल, यही वह फल है, जो मीठा होने के बाद भी बिकता नहीं.
सवाल 7: भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?
जवाब: नालंदा विश्वविद्यालय, बिहार
सवाल 8: वह क्या है, जिसे हम खाते भी हैं और पीते भी हैं?
जवाब: नारियल, यही वह चीज़ है जिसे हम खाने के साथ-साथ पी भी सकते हैं.
Trending GK Quiz: पढ़ाकू लोग ही दे सकते हैं इन आसान सवालों के जवाब! और आप?
सवाल 9: वह कौन सी चीज़ है, जिसे आदमी छिपाना चाहते हैं और औरतें दिखाकर चलती हैं?
जवाब: पर्स.
सवाल 10: कौन सा जीव सिर कटने के बावजूद जीवित रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.