Best Gift for Sister on Raksha Bandhan: आखिरकार बहनों का इंतजार खत्म हो गया है. भाई-बहन के प्यार का सबसे अनोखा त्योहार रक्षाबंधन आ चुका है. एक तरफ जहां राखी खरीदने के लिए बाजारों में बहनों की भीड़ नी शुरू हो गई है, वहीं, दूसरी ओर भाई भी टेंशन में हैं कि आखिर बहनों को इस बार क्या तोहफ़ा दें? दरअसल भाई-बहन का यह बेहद ही अनोखा त्योहार होता है, जिसमें भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का संकल्प तो देता ही है, इसके साथ ही वह उसे कुछ ऐसा अनोखा तोहफा भी देता है, जिसे उसके चेहरे पर चमक आ जाती है.
सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर यह त्योहार मनाया जाता है हालांकि हर बार की तरह ही इस बार भी रक्षाबंधन को लेकर के तारीख और मुहूर्त में काफी कंफ्यूजन है. कुछ लोगों का कहना है कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन कुछ का कहना है 31 अगस्त को इस बार रक्षाबंधन का त्योहार पूर्णिमा तिथि के मुताबिक मनाया जाएगा. पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10:58 से शुरू होगी और 31 अगस्त 2023 की सुबह 7:05 तक ही रहेगी. ऐसे में पूर्णिमा भद्राकाल साथ-साथ लग जाएगा.
हिंदू धर्म में प्रातः काल में राखी बांधना ठीक नहीं माना जाता है हालांकि देश की कई जगहों पर 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा तो कुछ लोग 30 अगस्त को ही मनाएंगे. एक तरफ जहां बहनों में इस बात का कंफ्यूजन है कि वह अपने भाई को किस शुभ मुहूर्त में राखी बांधें कि उनके लिए आने वाला समय अच्छा हो, वहीं भाई भी इस कंफ्यूजन में हैं कि अब अपनी बहन को ऐसा कौन सा तोहफा दें कि उनके चेहरे पर खुशी छा जाए. ऐसे में भाइयों की कन्फ्यूजन और चिंता को मिटाने के लिए हम आपके लिए 10 बेस्ट ऑप्शन लेकर आएंगे. अगर भाई अपनी बहनों को यह तोहफा देते हैं तो उनके चेहरे पर खुशी की चमक आ जाएगी.
रक्षाबंधन पर बहनों को देने के लिए फोन से बेहतर ऑप्शन नहीं हो सकता है. अगर आपकी बहन के पास कोई साधारण सा फोन है या उसका फोन पुराना हो गया है तो आप उसे नया ब्रांडेड फोन देकर उसके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं.
बहुत शुभ हैं सुबह के ये संकेत, पैसों से भरी रहेगी आपकी जेब
आजकल की लड़कियों को ज्वेलरी पहनना काफी पसंद होता है. ऐसे में भाई अपनी बहन की पहले पसंद का पता करें और फिर उन्हें उनकी पसंद के मुताबिक ज्वेलरी गिफ्ट करें.
कुछ लड़कियों को सॉफ्ट टॉयज काफी पसंद होते हैं. अगर आपकी बहन छोटी है या फिर बड़ी हर उम्र की लड़कियों को सॉफ्ट टॉयज काफी पसंद आते हैं.
यह बात तो आप जानते ही हैं कि आजकल चारों तरफ आई फ्लू फैला हुआ है. ऐसे में आप अपनी बहन को सनग्लास गिफ्ट करके उसे इस बीमारी से भी बचा सकते हैं और तोहफा कभी कम हो जाएगा.
परफ्यूम गिफ्ट में देने का सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है. अगर आपको अपनी बहन की पसंद पता है तो आप उसे उसकी पसंद का परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं.
इन वजहों से एकादशी के दिन नहीं तोड़नी चाहिए तुलसी, 11 साल तक होंगी समस्याएं
लड़कियों को हमेशा से ही मेकअप करना पसंद रहा है, ऐसे में आप अपनी बहन को मेकअप किट ट्रॉफी में दे सकते हैं.
अलग-अलग लड़कियों को अलग-अलग काम करना पसंद होता है. जैसे किसी को लिखना पसंद होता है तो किसी को म्यूजिक सुनना पसंद होता है. ऐसे में अगर आपको अपनी बहन का शौक पता है तो आप उसे किताब या फिर कुछ और गिफ्ट कर सकते हैं
शॉपिंग लड़कियों की पहली पसंद होती है ऐसे में आप अपनी बहन को तोहफे में कपड़े देखकर सरप्राइज कर सकते हैं.
चॉकलेट तो लड़कियों की हमेशा से पसंदीदा चीज रही है. ऐसे में रक्षाबंधन पर आप भाई-बहन के रिश्ते को चॉकलेट की मिठास से भर सकते हैं.
हैंडबैग लड़कियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है. ऐसे में आप अपनी बहन को एक प्यारा सा यूनीक डिजाइनर हैंडबैग देकर उसे सरप्राइज कर सकते हैं.