Entertainment News: कभी ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कोई मिल गया में टीना का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड की जानी-मानी हीरोइन हंसिका मोटवानी ने शादी कर ली है. कोई मिल गया में ऋतिक रोशन के साथ कई सीन्स में दिखाई दी क्यूट सी बच्ची हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के संग सात फेरे लिए हैं.
बॉलीवुड ही नहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरने वाली हंसिका मोटवानी ने बहुत ही रॉयल तरीके से जयपुर में 450 साल पुराने फोर्ट एंड पैलेस में अपनी शादी रचाई है. हंसिका मोटवानी दुल्हन के जोड़े में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उनकी शादी की फोटोज जैसे-जैसे पैपराजी को मिल रही हैं, मिनटों में वायरल हो रही हैं.

शादी के बाद हंसिका मोटवानी ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. पति सोहेल खतुरिया के साथ हंसिका मोटवानी की जोड़ी बड़ी ही शानदार लग रही है.

हंसिका मोटवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के फेरों और कुछ फंक्शन की इतनी दिलकश फोटोज शेयर की हैं कि आपका भी दिल आ जाएगा. नए जोड़े ने इन फोटोज को कैप्शन दिया है – अभी और हमेशा के लिए.

हंसिका मोटवानी और पति सोहेल खतुरिया की फोटोज बाहर आते ही सोशल मीडिया में कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई. फैंस इन फोटोज को खूब लाइक कर रहे हैं.

इन दिनों हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी की चर्चा पूरे बॉलीवुड के गलियारों में है. कोई इस नए जोड़े को बधाई दे रहा है तो कोई इस जोड़ी को सलामत रहने की प्रार्थना कर रहा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ सभी तरफ से हंसिका मोटवानी को बधाई संदेश आ रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन फोटोज में हंसिका बड़ी प्यारी लग रही हैं. लाल जोड़ा और हाथों में बड़ी-बड़ी कलीरें उन पर खूब जंच रही हैं.

वैसे तो शादी के सभी शुरुआती रस्मों में हंसिका मोटवानी बेहद खुश नजर आईं लेकिन जैसे ही सिंदूर दान की रस्म हुई, हंसिका मोटवानी खुद को रोक नहीं पाईं और खुशी से रो पड़ी. उनकी यह फोटो लोगों का दिल जीत ले रही है. हंसिका मोटवानी को चुप करवाने के लिए सोहेल उन्हें प्यार से किस करते नजर आए.
कई लोगों को तो कोई मिल गया फिल्म में हंसिका मोटवानी का किरदार याद ही नहीं है. ऐसे में हम कुछ फोटोज आपको दिखाते हैं. हो सकता है कि आपको याद आ जाए…

यह भी देखें- नई बहुरिया ने घूंघट में छत पर चोरी-चोरी लगाए ठुमके, वायरल हो गया वीडियो, मचा धमाल
Comments are closed.