jija sali ka funny video

रसगुल्ला खिलाने की रस्म में टकरा गए जीजा-साली के होंठ, Video हो गया वायरल

Jija Sali Video: भारतीय शादियों को बहुत स्पेशल माना जाता है. भारतीय शादियों में तमाम रस्में होती हैं, जिनके चलते पूरी शादी में मस्ती-मजाक का माहौल बना रहता है. वहीं, जब बात जीजा-साली की आती है तो माहौल और भी ज्यादा खुशनुमा और मजाकिया हो जाता है. जीजा-साली का रिश्ता बड़ा दोस्ती भरा होता है. सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज आए दिन देखने को मिलते रहते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते परेशान हो जाएंगे.

घर में जब भी कभी शादी होती है तो बड़े बुजुर्ग चाहते हैं कि शादी बड़े ही प्यार से आराम से निपट जाए. कोई नहीं चाहता कि कुछ ऐसा हो, जिससे दंगे जैसा माहौल बने. सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में आज का वीडियो देख करके आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप जीजा-साली की ऐसी मस्ती देखेंगे, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

सोने से पहले पत्नी पति से रोज मांगती थी यह चीज, नहीं दे पाया तो मारी कुल्हाड़ी

साली ने दिखाई जीजा को चालाकी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं और तभी दुल्हन की बहन यानी कि दूल्हे की साली अपने जीजा को रसगुल्ला खिलाने के लिए आती है. इसी दौरान साली के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जो की उसकी खिल्ली उड़वा देता है. वायरल वीडियो में लड़की जैसे अपने जीजा को रसगुल्ला खिलाने चलती है, वैसे उसका जीजा मुंह खोलता है लेकिन लड़की चालाकी दिखाते हुए रसगुल्ला अपने मुंह में खाने की कोशिश करती है हालांकि यहां पर दूल्हा भी कम नहीं होता है. वह भी दुल्हन की बहन का हाथ पकड़ कर तुरंत अपने मुंह में रसगुल्ला घुसेड़ने की कोशिश करता है. यह देखने के बाद वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

जीजा-साली दोनों का सिर फूटा
इस दौरान जीजा साली का सिर इतनी जोर से आपस में टकराता है कि बेचारा दूल्हा अपना माथा पकड़कर बैठ जाता है. यह वीडियो देखने वाली दुल्हन भी कुछ नहीं कहती है क्योंकि वह भी जानती है कि उसकी बहनें कितनी शैतान होती हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को भूतनी के मीम्स नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Scroll to Top