nag nagin romance video

झाड़ियों से निकलकर सरेआम रोमांटिक हुआ नाग-नागिन का जोड़ा, Video हुआ Viral

Nag-Nagin Video: नाग-नागिन का जिक्र होते ही अक्सर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर तमाम तरह के नाग-नागिन से जुड़े हुए वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. नाग-नागिन से जुड़े वीडियोज इतने ज्यादा इंटरेस्टिंग होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है. वहीं, आज तक आपने फिल्मों में तो नाग-नागिन को डांस करते हुए खूब देखा होगा लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें नाग नागिन का रोमांस देखकर आपके रोंगटे खड़े होने वाले हैं.

कहा जाता है कि सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी अजीब होती है. यहां पर कब, क्या, कैसे वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता है. कई बार तो इंटरनेट पर ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं कि लोगों को अपनी ही आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है तो कुछ वीडियो को देखकर हंसते-हंसते हाल बेहाल हो जाता है.

Jija Sali Video: धरी रह गई साली साहिबा की चाल, जीजा ने चालाकी से खिलाया ‘मिर्ची वाला गोलगप्पा’

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते हैं. कुछ तो याद रह जाते हैं लेकिन कुछ को भुला देते हैं लेकिन आज आपको नाग-नागिन के रोमांस का ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

View this post on Instagram

A post shared by कुमार देव (@its_alone_boy__35)

इंटरनेट पर कुछ ऐसे हाहाकारी वीडियो वायरल होते हैं, जो कि तहलका मचा देते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें नाग-नागिन का जोड़ा झाड़ियों से बाहर निकलकर रोमांस कर रहा है. मजेदार बात तो यह है कि पूरे वीडियो में दोनों दूसरे से लिपट-लिपटकर रोमांस कर रहे हैं और ऐसा नजारा आज तक शायद ही आपने हकीकत में देखा होगा. कभी यह दोनों एक दूसरे से लिपटते हैं तो कभी जमीन पर गिर जाते हैं.

हरियाणवी भाभी ने घूंघट काढ़ छत पर किया ‘चटक-मटक’ डांस, लोग बोले- आए हाय, दिल लूट लिया

इस वीडियो को its_alone_boy__35 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं, हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. हैरानी की बात तो यह है कि जिसने भी यह वीडियो रिकॉर्ड किया है, उसे बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है. कई लोगों का तो कहना है कि ऐसा नजारा फिल्मों में ही देखा था लेकिन अब हकीकत में भी देख लिया. यह वीडियो देखने के बाद कई लोगों को तो रोंगटे खड़े हुए जा रहे हैं.

Scroll to Top