snake, mongoose

Snake- पेड़ पर से खींचकर सांप को नेवले ने उठा-उठा कर पटका, देखें दोनों की लड़ाई का शॉकिंग वीडियो

Mongoose Snake Fight: सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में आप बचपन से ही सुनते आ रहे होंगे पर क्या कभी आपने हकीकत में सांप (Snake) और नेवले की ढिशुम-ढिशुम वाली लड़ाई देखी है? नहीं ना, कोई बात नहीं सांप और नेवले की दिलचस्प लड़ाई आपको यहां देखने को मिलेगी.

सांप और नेवले (Mongoose) की खतरनाक दुश्मनी तो जग जाहिर है. दोनों एक जगह पर एक-दूसरे की मौजूदगी जरा भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, अगर किसी जगह पर सांप है तो नेवला नहीं होगा और अगर नेवला है तो सांप नहीं होगा. और अगर समय ठीक न हो मतलब दोनों एक जगह हो भी जाएं तो एक-दूसरे को फूटी आंखों भी देखना नहीं चाहते हैं. घमासान लड़ाई कर देते हैं.

भाई अब सांप नेवले की लड़ाई हो और औरों को पता न चले, ऐसा आजकल की इंटरनेट की दुनिया में होना नामुमकिन है. जानवरों ओर जीवों की तो दूर, आजकल जरा सी इंसान की लड़ाई भी सोशल मीडिया में मिनटों में वायरल (Viral) हो जाती है. खैर दिखाते हैं आपको सांप और नेवले की अनोखी लड़ाई के बारे में, जिसमें दोनों ही एक-दूसरे को पटक-पटक कर पीट रहे हैं.

क्या है इस वायरल वीडियो में
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर सांप और नेवले के घमासान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक नेवला अचानक देखता है कि वह जिस पेड़ के नीचे है, उसके ऊपर पेड़ की डालों से एक सांप लटक रहा है. बस फिर क्या था, नेवला कैसे जाने देता. नेवले ने उछलना शुरू कर दिया. वह इस फ़िराक़ में था कि सांप नीचे आए तो वह उसके साथ लड़ाई करे. नेवला इतना जिद्दी होता है कि उछल-उछल कर सांप को नीचे गिरा देता है और फिर शुरू होता है भयंकर युद्ध.

बता दें कि यह वायरल वीडियो उप वैन संरक्षक, नासिक के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि प्राणी जितना छोटा है, उसकी आत्मा में उतना ही ज्यादा साहस है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोग देखकर इन पर कई कमेंट कर रहे हैं, वहीं, कुछ लोग इनमें से नेवले को साहसी भी बता रहे हैं. वीडियो इतना ज्यादा इंट्रेस्टिंग है कि आपकी इस लड़ाई से एक सेकेंड के लिए नजरें नही हटेंगी.

5 thoughts on “Snake- पेड़ पर से खींचकर सांप को नेवले ने उठा-उठा कर पटका, देखें दोनों की लड़ाई का शॉकिंग वीडियो”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top