Know About Desi Lady Dholi Meena: एक तरफ जहां आज कई भारतीय लड़कियां अपनी संस्कृति को भूल रही हैं, उन्हें पश्चिमी सभ्यता से प्यार हो रहा है और उन्हें देसी कपड़े पहनने के बजाय विदेशी कपड़े पहनना पसंद आ रहा है, वहीं, राजस्थान की बहू धोली मीणा ने विदेशी धरती पर संस्कृति की ऐसे झंडे गाड़ दिए हैं कि आज लोग उनके बारे में बात करना पसंद करते हैं. आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि जैसा देश वैसा भेष लेकिन राजस्थान की बहू ढोली मीणा ने इस कहावत को ऐसा झुठलाया कि लोग उनकी तारीफ करने पर आमादा हो गए.
जी हां, अक्सर सोशल मीडिया पर देसी अंदाज में नजर आने वाली धोली मीणा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. राजस्थान के दौसा जिले के नीमली गांव के निवासी ढोली मीणा खाने को तो विदेशी धरती पर रहती है लेकिन अपने राजस्थानी पहनावे और संस्कृति के चलते अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं. विदेश की धरती पर जहां लड़कियां और महिलाएं बिकिनी में घूमती हैं, वहीं, धोली मीणा राजस्थानी घाघरा-लुगड़ी में नजर आकर लोगों के बीच सुपरस्टार बन गई.
भगवान कृष्ण के प्यार में डूबी पाकिस्तानी भाभी, जन्माष्टमी पर सीमा हैदर बन गई ‘राधा’
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए कम कपड़ों और बोल्ड तरीके से वीडियो बनाते हैं, वहीं धोली मीणा अपने देसी अंदाज के लिए चार लाख से ज्यादा लोगों को अपना फैन बना चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर धोली मीणा को चार लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. बता दें कि धोली मीणा अपने पति लोकेश के साथ यूरोप के द्वितीय देश माल्टा में रह रही हैं. धोली मीणा के पति आईएफएस अधिकारी हैं.

हिंदुस्तानी संस्कृति का प्रचार कर रहीं धोली
विदेश की धरती पर रहकर धोली मीणा राजस्थानी संस्कृति का जमकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं. आए दिन उन्हें देसी अंदाज में लोगों के साथ मुलाकात करते देखा जाता है. शॉपिंग हो या सब्जी खरीदना, घूमना-फिरना हो या फिर मंदिर जाना, धोली मीणा माल्टा जैसे शहर में रहकर के राजस्थानी चुनरी और लुगड़ी पहनती हैं. धोली मीणा का यह भी कहना है कि जब वह देसी अंदाज में विदेशी धरती पर निकलती हैं तो लोग मुड़कर उन्हें पीछे देखने पर मजबूर हो जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक, यूरोप के भारतीय दूतावास में धोली मीणा के पति लोकेश मीणा तैनात हैं. वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी धोली मीणा ने राजस्थानी संस्कृति की इज्जत में चार चांद लगा दिए हैं. उन्होंने राजस्थान के साथ-साथ पूरे भारत वर्ष का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. सोशल मीडिया पर धोली मीणा के एक से बढ़कर एक राजस्थानी अंदाज वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं.
हाल ही में उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी पर माल्टा में सभी भारतीयों के साथ मिलकर धूमधाम से कृष्ण कन्हैया का जन्मदिन मनाया. धोली मीणा की सबसे खास बात तो यह है कि वह विदेश में जाने के बाद भी अपनी भारतीयता को नहीं भूली हैं और हमेशा भारतीय वेशभूषा में ही नजर आती हैं. धोली मीणा आए दिन माल्टा की धरती से एक से बढ़कर एक दमदार वीडियो शेयर करती हैं और लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं. धोली मीणा ने भारतीय संस्कृति को पसंद करने वाले कई देशों के लोगों स्विट्जरलैंड, हॉलैंड, इटली, रूस, फ्रांस वाले लोगों से भी मुलाकात कर चुकी हैं.

बता दें कि धोली मीणा के संस्कृति प्रेम के कई मंत्री भी कायल हो चुके हैं और उन्होंने भी धोली मीणा की तारीफ की है. धोली मीणा ने सात समंदर पार जाकर न केवल खुद को बल्कि पूरे राजस्थान की दमदार पहचान बनाई है, उन्होंने पूरे मीणा समाज का नाम रोशन कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. इंटरनेट पर आए दिन माल्टा की गलियों में घाघरा लुगड़ी पहनकर नजर आने वाली धोली मीणा के वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं.

कभी लाल कभी पीले तो कभी नीले रंग के घाघरा लुगड़ी में धोली मीणा को देखकर भारतीय लोगों का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है. धोली मीणा के मुताबिक जब वह अपने भारतीय अंदाज में घर से बाहर निकलती हैं तो कई बार लोग उनके साथ फोटो खींचने के लिए एक्साइटेड नजर आते हैं. धोली मीणा का कहना है कि वह अपने भारत देश से बेहद प्यार करती हैं और राजस्थान उनका घर है. उनका कहना है कि कभी भी अपनी संस्कृति नहीं भूलनी चाहिए. धोली मीणा जब नई-नई माल्टा पहुंची थी तो उन्हें इंग्लिश बिल्कुल नहीं आती थी लेकिन आज वह किसी अंग्रेजी मैडम की तरह धड़ाधड़ अंग्रेजी बोलती हैं.

