urfi javed chetan bhagat controversy

उर्फी जावेद पर कमेंट करना चेतन भगत को पड़ा भारी, मिला तमतमाता हुआ करारा जवाब

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के ऊपर कमेंट करके चेतन भगत बुरी तरह से फंस चुके हैं. चेतन भगत ने सोंचा भी नहीं होगा कि उर्फी जावेद के ऊपर कमेंट करना इतना भारी पड़ जाएगा. उर्फी ने चेतन भगत के बारे में कुछ ऐसी जानकारी हासिल कर ली है, जिसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाकर बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है.

उर्फी जावेद के अतरंगे फैशन और बोल्ड ड्रेसेस के बारे में कौन नहीं जानता है. वह कब किसी चीज की ड्रेस बना लें, यह कोई नहीं जानता है. उर्फी जावेद कई बार टॉपलेस हो चुकी हैं तो कई बार उनके रिवीलिंग कपड़े उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला देते हैं. बेहद ही रिवीलिंग और बोल्ड ड्रेसेस को लेकर इंटरनेट की स्टार बन चुकी उर्फी जावेद पर हेटर्स के कमेंट्स का कोी असर नहीं पड़ता है. उनका कहना है कि वह वही करती हैं, जो उन्हें पसंद होता है.

यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद बन गई ममी

चेतन भगत ने कही थी ये बात
दरअसल, हाल ही में हुए एक ईवेंट में मशहूर राइटर चेतन भगत ने आज कल के युवाओं को किताबों को पढ़ने की सलाह दी थी. चेतन भगत ने कहा था कि इंटरनेट सही चीज है, लेकिन यूथ को कमजोर बना दिया है. आजकल के लड़के फोन में पूरा दिन रील्स देखते रहते हैं. फोटोज लाइक करते रहते हैं. युवा उर्फी जावेद की फोटो लाइक कर रहा है. मुझे उर्फी जावेद की सारी ड्रेसेस पता है. गलती उर्फी की नहीं है. वो तो अपना करियर बना रही है लेकिन लोग बिस्तर में घुस कर उसकी फोटोज देख रहे हैं. मैंने उसे दो फोन पहने देखा.

उर्फी ने किया पलटवार
अब चेतन भगत की ये बातें उर्फी जावेद कैसे सहन कर पाती. उर्फी जावेद ने चेतन भगत के इस कमेंट का करारा जवाब दिया है. हाल ही में पैपराजी ने उर्फी से चेतन भगत के कमेंट पर रिएक्शन मांगा तो उर्फी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि चेतन भगत ने उनके बारे में क्यों बात की?

उर्फी जावेद ने खुद दिखाई आधार कार्ड की तस्वीर, लोग बोले- अरे मोरी मइया, जो का देख लियो

इंस्टाग्राम पर लगा दी स्टोरी
उर्फी जावेद ने चेतन पर हमलावर होते हुए इंस्टा पर स्टोरी शेयर की है. इतना ही नहीं, चेतन के MeToo के केस पर भी कमेंट कर दिया है. उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि ‘जब अपने से आधी उम्र की लड़की को Instagram और Whatsapp में मैसेज कर रहे थे तब भी उन लड़कियों ने कपड़ों से भटकाया था?’ उर्फी ने लिखा कि ये वही लोग होते हैं, जो अपनी कमियों को मानने के बजाए औरतों को गलत ठहराते हैं. अगर तुम ही बेगैरत हो तो इसका मतलब ये नहीं है कि इसमें लड़की या उसके कपड़ों की गलती है. बेवजह ही मेरे कपड़ों पर कमेंट किया. उर्फी ने कहा कि उनका (चेतन भगत) का कहना है कि मेरे कपड़ों से युवा भटक रहे हैं, ये सब बकवास है.

urfi javed

और भी भड़कीं उर्फी जावेद
चेतन भगत पर भड़कते हुए लिखा है कि तुम बीमार दिमाग वाले लोग रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद करो. मिस्टर चेतन भगत मर्दों के व्यवहार के लिए औरतों को रिस्पॉन्सबिल ठहराना 80 के दशक की बात हो गई है. खुद से आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज करने पर तुम्हें कौन भटका रहा था. दूसरे जेंडर पर उंगली उठाने के बजाय खुद को देखो. तुम जैसे लोग युवाओं को भटका रहे हैं. तुम तो लड़कों को सिखा रहे हो कि अपनी गलती औरतों के कपड़ों पर कैसे थोपी जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top