Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इनमें से कुछ फोटो-वीडियो तो इतने धांसू होते हैं कि भूले से भी नहीं भूले जाते वहीं, कुछ को देखकर मिनटों में ही भूल जाते हैं. साउथ की हीरोइन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को कौन नहीं जानता, एक समय तो उनको नेशनल क्रश ही घोषित कर दिया गया था.
देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने में रश्मिका मंदाना की खूबसूरती का डंका बजता है. कुछ समय पहले जब वह फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के अपोजिट नजर आई, तो उन्होंने जमकर तारीफें लूटी. फिल्म तो सुपरहिट साबित हुई ही लेकिन फिल्म के सारे गानों ने भी जमकर वाहवाही लूटी.
फिल्म पुष्पा का सामी गाना जबर्दस्त हिट हुआ. इस गाने पर जिस तरह से रश्मिका मंदाना ने अपनी कमर मटकाकर हुक स्टेप बनाया, वह आए दिन वायरल होता रहता है. बड़े तो बड़े, बच्चियां भी जमकर इस गाने पर ठुमके लगाती नजर आती हैं.
वहीं, हाल ही में एक फंक्शन में एक मासूम बच्ची ने इस गाने पर ठुमके लगाकर सबका दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर यह डांस आग की तरह वायरल हो रहा है. जिसे देखो, हर कोई बच्ची की क्यूटनेस पर फिदा हो गया है. वह जिस मासूमियत भरे अंदाज से ‘सामी-सामी’ गाने पर ठुमके लगा रही है, हो कोई उसकी तारीफ कर रहा है. क्रॉप टॉप और स्कर्ट में बच्ची का यह स्टाइल बहुत ही प्यारा है.
देखिए बच्ची की क्यूट सामी-सामी डांस
वीडियो देखकर एक बार तो आप खुद भी रश्मिका मंदाना के ठुमके भूल जाएंगे. रश्मिका मंदाना इस वीडियो को देखकर खुद भी बहुत पसंद करेंगी. बता दें कि रश्मिका मंदाना साउथ की काफी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उनकी फिल्म पुष्पा ने शानदार कमाई की थी. हाल ही में 7 अक्टूबर को रश्मिका की फिल्म गुडबाय रिलीज हुई थी, इसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन उनके पिता बने थे.
Comments are closed.