trending news Will put thread into needle within 5 seconds read easy Desi Jugaad tricks

सेकेंडों में सुई में धागा डालने के 7 देसी जुगाड़, आसान तरीके मचा रहे धमाल

Desi Jugad for Sui-Dhaga: घर में अगर मम्मी, चाची, दादी गलती से आपसे सुई में धागा डालने को कह देती हैं तो आप ऐसे भागने लगते हैं कि मानो किसी ने आपके पीछे कुत्ता छोड़ दिया हो. सुई में धागा डालना कोई छोटी बात नहीं होती है. घर के बड़े-बुजुर्गों की आंखें समय के साथ कमजोर हो जाती हैं. इसके चलते बस सुई में धागा नहीं डाल पाते हैं लेकिन आप और हम नए लोगों की आंखें तो तेज होती हैं. इसके बावजूद सुई में धागा जल्दी नहीं डाल पाते हैं क्योंकि सुई का छेद जो होता है, वह बेहद छोटा होता है.

ऐसे में आज हम आपको कुछ बेहद ही आसान से टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप चंद सेकंड के अंदर सुई में धागा डाल देंगे. मजेदार बात तो यह है कि आपका ऐसा करते हुआ देखकर लोग भी आपसे कुछ ही सेकंड में सुई में धागा डालने की ट्रिक भी पूछेंगे.

नेलपेंट की मदद से डालें सुई में धागा
सुई धागा डालने के लिए आप नेलपेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके मदद से धागा तुरंत सुई के छेद में चला जाता है. इसके लिए आपको धागे के सिरे को नेलपेंट में डुबोना है और फिर इसे इसके सिरे को हाथ से खींच देना है. इससे धागा कड़क हो जाता है और सुई में तुरंत चला जाता है.

Video: 30 सेकेंड में छीलें बिना मेहनत किलो भर से ज्यादा लहसुन, देसी जुगाड़ ने किया आसान

ग्लू का इस्तेमाल
सुई में धागा डालने के लिए ग्लू का भी इस्तेमाल किया जाता है. जी हां, सबसे पहले आपको इसके सिरे को हल्का सा ग्लू लगाकर खींचना है और फिर सुई में डालना है.

हथेली पर रखकर
सुई में धागे को डालने के लिए आपको उसे धागे को सबसे पहले अपनी हथेली पर रखना है और फिर सुई को उसे पर धीरे-धीरे रब करना है. इस ट्रिक से आप कुछ ही सेकंड में देखेंगे कि धागा सुई में चला गया है.

टूथब्रश बेस्ट ऑप्शन
धागे को सुई में डालने के लिए टूथब्रश से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं है. इसके लिए आपके घर पर इस्तेमाल होने वाला टूथब्रश लेना है और फिर उस पर धागे को सीधा करके डाल देना है. इसके बाद जिस हिस्से पर धागे को डालना है, वहां पर सुई के छेद वाले हिस्से को धीरे-धीरे दबाना है. ऐसा करने से पलक झपकते ही सुई में धागा चला जाएगा.

trending news Will put thread into needle within 5 seconds read easy Desi Jugaad tricks

टूथपेस्ट का इस्तेमाल
धागे को सुई में डालने के लिए टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल किया जाता है. यह बात जानकर थोड़ा हैरानी होगी लेकिन यह मजेदार ट्रिक है. इसके लिए आपको धागे के सिरे को हल्का सा टूथपेस्ट में डुबोना है और फिर उसे खींचकर सीधा कर देना है. जैसे धागा कड़क हो जाए तुरंत आप उसे सुई में डाल सकते हैं.य

मोमबत्ती की मदद से
धागे को सुई में डालने के लिए मोमबत्ती का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए धागे को मोमबत्ती पर रगड़ना होता है. इससे धागे की सिर्फ वैक्स लग जाता है और धागा सॉफ्ट नहीं रहता है.

OMG: चाचा ने लगाया तगड़ा देसी जुगाड़, प्रेशर कुकर से बना दी ‘कॉफी मशीन’

सुई थ्रेडर
सुई थ्रेडर से भी लोग बहुत ही कम समय में धागे को सुई में डाल देते हैं. सुई में धागे को डालने का इससे बेहतर ऑप्शन नहीं होता है. इसकी मदद से देखते-देखते धागा सुई में पड़ जाता है.

अगर आप कभी सी में धागा डालने में दिक्कत होती है तो आप इन देसी जुगाड़ की ट्रिक्स को आजमा कर कुछ ही सेकंड में सुई में धागा डाल सकते हैं. यह देसी जुगाड़ आपको बहुत सस्ते पड़ेंगे.

error: Content is protected !!
Scroll to Top