seema haider ka khula raj

इस शख्स की वजह से पाकिस्तानी सीमा हैदर को मिली भारत में एंट्री! खुद खोला बड़ा राज

Seema Haider Secret Revealed: एक तरफ जहां पाकिस्तान से भागकर 4 बच्चों संग नोएडा आई महिला सीमा हैदर को भारत के सभी लोग पाकिस्तान भेजने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, वहीं, सीमा हैदर भी भारत में ही रहने की जिद पर अड़ गई हैं. सीमा हैदर का कहना है कि अब तो चाहे मौत ही क्यों ना जाए लेकिन वह पाकिस्तान लौट कर कभी नहीं जाएंगी. दरअसल उनका कहना है कि वह सचिन मीणा से बहुत प्यार करती हैं. वहीं जांच एजेंसियां भारत की सुरक्षा के मद्देनजर सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज देना चाहती हैं लेकिन सीमा का कहना है कि भले ही वह भारत की जेल में रह लेंगी लेकिन वापस पाकिस्तान लौट कर तो नहीं जाएंगी.

मंडप के नीचे ही दुल्हन ने कर ली थी ‘सुहागरात’ की प्लानिंग, पूरा करने में चली गई दूल्हे की जान

यह बात तो आप जानते ही हैं कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल्स में हर तरफ सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्यार की कहानी के किस्से सुनने और देखने को मिल रहे हैं. सीमा हैदर ने पाकिस्तान से भारत में अवैध तरीके से एंट्री ली है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. यूपी एटीएस ने करीब 3 दिनों तक सचिन मीणा और उसके पिता और सीमा हैदर से पूछताछ भी की. हैरानी की बात तो यह है कि सीमा हैदर पाकिस्तान से इंडिया अपने 4 बच्चों को लेकर आई है. इसके चलते उस पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर और ज्यादा पैनी हो गई है.

सुहागरात पर दुल्हन से गैंगरेप, शौहर के सामने ही जेठ-ननदोई ने नोंचा जिस्म, ससुर ने तो…

सीमा हैदर की मानें तो उन्होंने नेपाल में सचिन मीणा से शादी भी कर ली. इस लव स्टोरी में सबसे बड़ा सवाल तो इस बात पर उठ रहा है कि आखिर किसकी मदद से इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच सीमा हैदर ने अवैध तरीके से इंडिया में एंट्री ली हालांकि यूपी एटीएस की 3 दिनों की कड़ी पूछताछ में सीमा हैदर ने आखिरकार उस शख्स का नाम बता ही दिया, जिसकी वजह से उन्हें भारत में घुसने में मदद मिली. सीमा हैदर ने एक पाकिस्तानी शख्स का ही नाम बताया है, जिसने भारत आने में सीमा हैदर की मदद की थी. सीमा हैदर ने उस शख्स का नाम फाहद सयैद अब्बासी बताया. उसी ने नेपाल तक की बस की टिकट बुक करने में सीमा की मदद की थी.

OMG! दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया सुहागरात का Video, धोखे से दब गया शेयर बटन तो हो गया Viral

सीमा हैदर ने बताया कि भारत-पाकिस्तान का एक ट्रैवल एजेंट है. इसके चलते पुलिस द्वारा सीमा हैदर की कुंडली पूरी निकाली जा रही है. 3 दिन तक की यूपी एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा हैदर ने देश के पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलने की गुजारिश की है. इसके साथ उन्होंने राष्ट्रपति के नाम पर चिट्ठी लिखी है. यह भी लिखा है कि वह भारत से नहीं जाना चाहती हैं. उनका कहना है कि सरकार उन्हें जेल में डाल दें, उन्हें जेल में रहना पसंद है लेकिन वह पति सचिन मीणा और बच्चों को छोड़कर वापस पाकिस्तान नहीं जाएंगी. इतनी पूछताछ के बावजूद पुलिस ने सीमा पर शक की निगाह रखी हुई है.

6 पासपोर्ट थे मिले
जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर जब भारत में घुसी थी तो उसके पास 6 पासपोर्ट थे लेकिन सीमा का कहना है कि 6 में से चार पासपोर्ट तो उसके बच्चों के हैं और दो खुद के मेरे. इनमें से एक पासपोर्ट खारिज हो चुका है क्योंकि उस पर नाम से सीमा लिखा था. दूसरा पासपोर्ट वैलिड है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top