Shark Tank India Season 4: कैसे करें शार्क टैंक इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए क्या-क्या करना होगा?

Shark Tank India Season 4 registration: आजकल पूरे देश में रियलिटी शो शार्क अटैक इंडिया (Shark Tank India) जमकर चर्चाओं में बना हुआ है. यहां पर एक से बढ़कर एक एंटरप्रेन्योर पहुंच रहे हैं और अपने दमदार बिजनेस आइडिया के दम पर फंड भी हासिल कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों के पास बेहतरीन बिजनेस आइडिया तो है, फिर भी उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर शार्क टैंक इंडिया तक पहुंचा कैसे जाए? तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

मान लीजिए आपके पास कोई बहुत ही तगड़ा बिजनेस आइडिया है और उसके दम पर अपने सफल एंटरप्राइजेज भी बना लिया है या फिर यह प्रोटोटाइप उड़ान भरने का इंतजार कर रहा है हालांकि आपके पास फंड और स्ट्रेटजी की कमी है, जिसके चलते आप उसे आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं. ऐसे में आपके लिए शार्क टैंक इंडिया से बेहतर शायद ही कोई जगह हो सकती है. शार्क अटैक इंडिया तक पहुंचने के लिए आपको क्या-क्या कदम उठाने हैं, इसके बारे में आपको इस खबर में पता चलेगा.

Air Conditioner: अंगारे बरसती गर्मी में इस नंबर पर सेट कर दें AC, बिजली का बिल होगा कम, घर बनेगा शिमला

रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करें
अगर आप शार्क टैंक इंडिया में अपने बिजनेस आइडिया को ले जाना चाहते हैं तो सबसे पहले इस बात की जानकारी हासिल करें कि शार्क टैंक इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन कब ओपन हो रहे हैं. इसकी जानकारी के लिए आप सोनीलिव एप डाउनलोड करें या फिर इससे अपडेट करें. इसके साथ ही शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए sonyliv.com पर लॉगिन कर लें.

बिजनेस की सभी डिटेल्स भरें
मान लीजिए आपका आईडिया शार्क टैंक इंडिया की टीम को पसंद आ जाता है तो वहां पर आपको अपने उस बिजनेस आइडिया की सभी डिटेल्स बतानी होंगी और तभी अगले स्टेप में जाने की संभावना बढ़ पाएगी.

बनाएं 3 मिनट की वीडियो पिच
अगर आप शार्क टैंक इंडिया में एंट्री पाना चाहते हैं तो अपने तगड़े बिजनेस आइडिया को 3 मिनट की वीडियो पिच बनाकर भी बता सकते हैं. इन 3 मिनट में आपको अपने बिजनेस आइडिया को इस तरह से प्रेजेंट करना है कि वह टीम को ठीक तरह से समझ में आ जाए. साथ ही आपको यह भी बताना है कि आपका बिजनेस बाकियों से कैसे अलग है और आप उसमें ऐसा क्या नया कर रहे हैं कि शार्क टैंक इंडिया उसमें फंडिंग करे? इसके बाद आपकी यह पिच तय करेगी कि क्या आप शार्क टैंक इंडिया का हिस्सा बनने के लिए योग्य हैं या फिर नहीं?

मैकेनिक नहीं लगा पाएंगे चूना! खुद ही पता लगाएं कि AC में गैस खत्म है या नहीं?

ऑडीशन राउंड
मान लीजिए अगर शुरुआती सिलेक्शन में आप फाइनल हो जाते हैं तो इसके बाद आपको ऑडिशन राउंड से होकर गुजरना पड़ता है. यहां पर आपको अपने बिजनेस आइडिया को शार्क टैंक इंडिया टीम के सामने बेहतरीन तरीके से पेश करना होगा. इसके बाद टीम आपकी क्षमता का आंकलन करेगी और फिर सबसे बेहतरीन कैंडिडेट को सेलेक्ट करेगी.

मिलेगा पिचर्स का नाम
बता दें कि शार्क टैंक इंडिया का ऑडिशन एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में आपके सपनों को साकार करने की दिशा में सबसे अहम कदम है. अगर आपको ऑडिशन सफल हो जाता है तो समझ जाइए कि आपको पिचर्स का नाम मिल जाएगा. फिर आपकी एंट्री शार्क टैंक के पैनल के सामने होगी. यहां पर बेहतरीन निवेदक आपकी आखिरी पिच के आधार पर वैल्यूएशन और आंकलन करेंगे. मान लीजिए आपका बिजनेस में दम होता है तो फिर आप निवेश का फंड लेकर ही वहां से वापस लौटेंगे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version