नहीं देखा होगा ‘मुझकों राणा जी माफ करना’ पर ऐसा कातिलाना डांस, लड़के हुए बेकाबू

Viral Video: वैसे तो सभी जगह पर एक से बढ़कर एक डांसर मौजूद होती हैं लेकिन जब बात हरियाणा की आती है तो लोग अपना दिल हार बैठते हैं. दरअसल हरियाणा की डांसर्स ऐसा गजब का कातिलाना डांस करती हैं कि लोग बस देखते ही रह जाते हैं. पुरुष और बच्चों की तो बात छोड़िए महिलाएं भी अपने घर के काम-धाम छोड़कर के डांस देखने के लिए निकल पड़ती हैं.

कहा जाता है हरियाणा में लाइव स्टेज शो परफॉर्म करना हर एक डांसर के लिए आसान काम नहीं होता है. हरियाणा के लोग डांस के इतने बड़े दीवाने होते हैं कि जहां कहीं भी उन्हें पता चलता है, वहां खचाखच भीड़ हो जाती है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा की छोरी ने ऐसा कातिलाना डांस किया तो वहां पर मौजूद लड़कों ने जमकर बवाल मचा दिया. भीड़ ने ऐसा उत्पाद मचाया कि बेचारी डांसर को डांस ही रोकना पड़ गया. कुछ देर के लिए हटाना पड़ा हालांकि बाद में स्टेज पर मौजूद लोगों ने वहां डांस और देख रहे और उत्पाl मचा रहे लड़कों को शांत होने का इशारा किया.

Viral Video: हरियाणवी गाने पर लड़की ने लगाए केवल डेढ़ मिनट ठुमके, कमर से न हटी लोगों की नजर

पीले रंग के सूट में लड़की ने सिर पर दुपट्टा रखकर ऐसी गजब की कमर मटकाई है कि देखने वाले उस पर से एक सेकंड के लिए निगाहें ही नहीं हटा पा रहे थे. लड़की ने लटड़के-झटके ऐसे दिखाए कि वहां मौजूद लड़के बेकाबू हो गए और जमकर हो हल्ला करने लगे. सभी जानते हैं कि हरियाणा का रागिनी डांस बहुत पॉपुलर है लेकिन इस वीडियो में पीले रंग की सूट वाली लड़की ने बॉलीवुड के पॉपुलर गाने ‘मुझको राणा जी माफ करना’ पर धमाकेदार डांस कर दिया. उसकी कातिलाना अदाएं और गजब के स्टेप देखकर के लोग उसके दीवाने हो गए.

बताया जा रहा है कि इस वीडियो ने यूट्यूब पर भी जमकर बवाल मचाया हालांकि कई बार तो लोगों ने लड़की के डांस स्टेप पर भी सवाल उठा दिए हैं. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जब लड़की टाइट सलवार-सूट पहनकर के स्टेज पर ठुमके लगा रही होती है तो वहां मौजूद सभी लोग अपना फोन निकाल कर उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं. लड़की भी कुछ कम नहीं होती है. वह भी उसे लोगों के सामने जाकर के अपनी कातिलाना अदाओं का जादू चला रही होती है.

पहचान की मोहताज नहीं टीना डाबी-रिया डाबी, जानें वजह

वीडियो में आपको वहां पर हंसी आ जाएगी, जहां पर आप देखेंगे कि एक दर्शक उठ करके स्टेज पर डांसर के पास आने की कोशिश करता है लेकिन पुलिस वाला उसे रोक देता है. आखिर में वह पुलिस वाला पैसे लेकर के उसे डांसर तक पहुंचा देता है. लड़की की खूबसूरती इतनी ज्यादा प्यारी है कि कोई भी उसका दीवाना हो जाए.

error: Content is protected !!
Exit mobile version