UP Weather Update: साल के आखिरी दिन लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 से अधिक शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 10 से ज्यादा जिलों में ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को लखनऊ में सुबह और शाम घना कोहरा रहेगा. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ठंडी हवाओं के चलते दिन में भी कंपकंपी महसूस होगी. वहीं 30 दिसंबर की रात लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 313 दर्ज किया गया, जो हवा की खराब स्थिति को दर्शाता है.
ठिठुरन वाली सर्दी पड़ने के आसार
विभाग के अनुसार, साल के अंतिम दिन पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी. इस कारण दिन के समय भी धूप बेअसर रहेगी और गलन भरी ठंड का एहसास होगा. देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और बलरामपुर जैसे जिलों में ठिठुरन वाली सर्दी पड़ने के आसार हैं.
20 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
31 दिसंबर को प्रदेश के 20 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर और बरेली शामिल हैं. इन जिलों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक रह सकती है.
2026 Eclipse Schedule India: 2026 में 4 बड़े ग्रहण! कौन-सा ग्रहण भारत में शुभ-अशुभ माना जाएगा?
कोहरे के आगोश में रहेंगे ये जिले
इसके अलावा कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, मुजफ्फरनगर, कासगंज, आगरा और फिरोजाबाद समेत कई जिलों में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.
शीतलहर का छाएगा कहर
पूरे प्रदेश में शीतलहर और कोहरे के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. घने कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ेगा और उत्तर भारत की ओर जाने वाली तथा वहां से आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

