UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस समय ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. 12 दिसंबर की सुबह भी घने कोहरे और खराब वायु गुणवत्ता के साथ शुरू हुई. मौसम विभाग ने कई जिलों में दृश्यता शून्य तक गिरने की चेतावनी जारी की है. वहीं, प्रदूषण के स्तर ने भी हालात बिगाड़ दिए हैं. यूपी के कई शहर वायु गुणवत्ता के मामले में दिल्ली से भी आगे निकल गए हैं.
कहां-कहां दिखेगा घने कोहरे का असर?
12 दिसंबर को बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में घना कोहरा छाने का अनुमान है. इन जिलों में सुबह दृश्यता लगभग शून्य के आसपास रहेगी और दोपहर तक ही कुछ राहत मिल पाएगी. शाम के समय पछुआ हवाएं गलन को और बढ़ा सकती हैं, जिससे सर्द मौसम और कठोर महसूस होगा. IMD ने इसे ध्यान में रखते हुए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
पूर्वांचल के प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, जौनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, बलिया और मऊ में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है. यहां दृश्यता 500 से 700 मीटर के बीच रह सकती है. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान करीब 27°C और न्यूनतम तापमान 8°C तक दर्ज होने की संभावना है.
लखनऊ और नोएडा में तापमान का उतार-चढ़ाव
लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान में लगभग 2°C की वृद्धि देखी जा सकती है. सुबह हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. राजधानी में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहने की संभावना है. 13 दिसंबर को भी तापमान में किसी बड़े परिवर्तन की उम्मीद नहीं है.
नोएडा में सुबह और देर शाम को गलन और कोहरा दोनों मिलकर ठंड को और तीखा बना देंगे. यहां अधिकतम तापमान करीब 25°C और न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास रहेगा. कोहरे के कारण यातायात की गति भी प्रभावित होने की आशंका है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 13 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो तापमान में 3-4°C की बढ़ोतरी करा सकता है. अगले 26 घंटों तक मौसम में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
Fatty Liver से छुटकारा चाहिए? लिवर को क्लीन करने वाली ये 3 चीजें आपके किचन में ही हैं!
यूपी में AQI 300 के पार
सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी चिंताजनक बना हुआ है. कई शहरों का AQI दिल्ली से भी ज्यादा खराब दर्ज किया गया है. दिल्ली का AQI जहां 307 है, वहीं गाजियाबाद 343, नोएडा 322 और मेरठ 342 पर पहुंच गया है. लखनऊ का औसत AQI भी 237 में बना हुआ है.
गाजियाबाद के लोनी में AQI 366, वसुंधरा में 319 और इंदिरापुरम में 284 दर्ज किया गया है. नोएडा के सेक्टर 125 में AQI 308 और सेक्टर 116 में 330 तक पहुंच गया. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में भी हवा की गुणवत्ता ‘Very Poor’ श्रेणी में है. लखनऊ के लालबाग, तालकटोरा और गोमतीनगर में AQI 200 के पार बना हुआ है, जहां PM2.5 मुख्य प्रदूषक है.









