UP Weather Update: कहीं गर्मी तो कहीं बादल! जानिए आज किन जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी जारी
uttar pradesh mausam

UP Weather Update: कहीं गर्मी तो कहीं बादल! जानिए आज किन जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. कुछ जिलों में बारिश की कमी के चलते गर्मी महसूस की जा रही है तो कुछ जिलों में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानियों ने आज 22 जुलाई मंगलावार को मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, शामली और सहारनपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश की आशंका जताई है.

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके चलते 24 जुलाई से ताजनगरी आगरा में भी बारिश के आसार हैं. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां के आसपास के इलाकों में उमस महसूस की जा रही है. एक-दो दिनों में इससे राहत मिल सकती है.

बालतोड़ हो जाने पर न करें ये काम, सही नहीं होगा अंजाम

इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
आज बरेली, रामपुर, अमरेहा, बागपत और मेरठ के आसपास के जिलों में अति भारी की संभावना है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार 22 जुलाई को यूपी के अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, इटावा, शाहजहांपुर, संभल, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आगरा आदि जिलों में वज्रपात की संभावना है.

कुछ जिलों में बढ़ी गर्मी
बता दें कि यूपी के कई हिस्सों में बारिश की कमी के चलते गर्मी बढ़ गई है. दिन के समय उमस भी महसूस की जा रही है. आगामी दिनों में कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं. वहीं, 26 जुलाई से एक बार फिर से मानसून यू-टर्न लेगा और तगड़ी बारिश की संभावना है. आज 22 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत हैं. पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर बारिश होने के चांस हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है.

Video: सोफा कवर से लड़की ने बनाई फैशनेबल ड्रेस, बड़े-बड़े डिजायनर हो जाएंगे फेल

आगामी 23 जुलाई को मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अति भारी बारिश की आशंका जताई है. 24 जुलाई को यूपी में मौसम साफ रहेगा. 25 जुलाई को पूर्वी यूपी में ही भारी बारिश की संभावना जताई है. 26 और 27 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है.

Scroll to Top