Weather Forecast up 8 1

UP Weather Alert: अगले 72 घंटे बेहाल करेगी उमस, फिर लौटेगी झमाझम बारिश

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश अब पूरी तरह थम चुकी है. जहां तेज़ और मध्यम बारिश ने लोगों को राहत दी थी, वहीं अब मौसम अचानक बदल गया है और गर्मी व उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है.

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है. इस वजह से अगले तीन दिनों (22 से 24 सितंबर) तक मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना नहीं है.

25 सितंबर से बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 25 सितंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 26 और 27 सितंबर को यह सिस्टम और आगे बढ़ेगा और पश्चिमी यूपी, मध्य यूपी और बुंदेलखंड तक पहुंचकर इन क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी 14 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से शुरू हो चुकी है. अब पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दबाव बढ़ रहा है, जिससे यूपी में मानसून विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल एक नया सिस्टम बना रही है, जो 25 सितंबर से पूर्वी यूपी में बारिश का दौर फिर शुरू कर सकता है.

Shardiya Navratri 2025 Day 1: मां शैलपुत्री को ऐसे करें प्रसन्न, बरसेंगी कृपा और समृद्धि

तापमान में बढ़ोतरी
बारिश थमने के बाद प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.1℃ रिकॉर्ड किया गया. वहीं प्रदेश के कई जिलों में तापमान 32℃ से 36℃ तक पहुंच गया है, जिससे उमस और गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है.

अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के लोगों को उमस और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. लेकिन 25 सितंबर से पूर्वी यूपी और 26-27 सितंबर से मध्य व पश्चिमी यूपी में बारिश लौटने की संभावना है. यानी फिलहाल असुविधा के बावजूद, महीने के अंत तक फिर से बारिश लोगों को राहत दे सकती है.

Scroll to Top