UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब मौसम धीरे-धीरे बदलने लगा है और गुनगुनी ठंड ने राज्य के कई इलाकों में दस्तक दे दी है. दिवाली के बाद से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं कुछ स्थानों पर फॉग और स्मॉग का असर भी दिखाई देने लगा है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान का डेटा जारी किया है, जिसमें तापमान में उल्लेखनीय अंतर देखा गया है.
जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान नजीबाबाद प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरदोई और इटावा भी टॉप 5 ठंडे स्थानों में शामिल रहे. इन जिलों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है.
वहीं, दूसरी ओर कुछ जिलों में अभी भी दिन के समय गर्मी का असर बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रयागराज सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गोरखपुर, बहराइच, लखनऊ और गाजीपुर भी प्रदेश के सबसे गर्म टॉप 5 स्थानों में शामिल रहे. इन इलाकों में दिन के समय हल्की गर्मी और शाम के बाद हल्की ठंडक का मिश्रित प्रभाव देखा जा रहा है.
तापमान में कमी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फिलहाल उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है. विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों, जिनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है, में अगले 2 से 3 दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है.
सर्दी के आगमन का शुरुआती संकेत
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट सर्दी के आगमन का शुरुआती संकेत है. यानी अब यह तय है कि आने वाले दिनों में ठंड का असर और तेज़ होगा, खासकर सुबह और रात के समय. फिलहाल, दिन में धूप बनी रहेगी लेकिन हवा में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है, जो आने वाली ठिठुरन का पूर्वाभास दे रही है.
दिवाली के बाद भारी आतिशबाजी के कारण प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सामान्य से कहीं अधिक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे कई जगहों पर सुबह और दिन के समय धुंध (स्मॉग) छाने की स्थिति बनी हुई है. बढ़ते प्रदूषण के चलते सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सिर्फ 4 जड़ी-बूटियां करेंगी आंखों का चमत्कार! स्ट्रेस और थकान गायब, नजर आएगी नई चमक
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभागों के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं. मौसम विभाग ने बताया कि आज पूरे दिन मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. इसी तरह, 24 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
वहीं, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, 27 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे उत्तर प्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह स्मॉग की परत छाई रहेगी. दिन बढ़ने के साथ धूप खिलने और आसमान साफ होने की संभावना है. इस दौरान लखनऊ का अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जो बुधवार की तुलना में लगभग 1 डिग्री कम रहेगा.









