UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में हर रोज उठा-पटक का दौर जारी है. एक शार्ट ब्रेक के बाद उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में हुई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया. वहीं, मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी तीन दिनों तक की कहीं पर भी भीषण बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है. इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गर्मी और उमस में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 25 अगस्त सोमवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी पूर्वी हिस्से में गरज-चमक के साथ अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा सकती है हालांकि आज कहीं पर भी भीषण और घनघोर बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार को देवरिया, गोरखपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गाज़ीपुर, मऊ, गोंडा, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच और संत कबीर नगर में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा फिरोजाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, मथुरा, मेरठ, शामली, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, आगरा समेत आस-पास के जिले में अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा सकती है.
इस दौरान मौसम विभाग ने वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है.
अन्य जिलों जैसे कि लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, अयोध्या, मेरठ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, बुलंदशहर, कासगंज, बदायूं, एटा, हापुड़ और शाहजहांपुर की बात करें तो इन जिलों में तेज मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहां पर तेज गरत-चमक के साथ को लेकर भी लोगों को सतर्क रहना चाहिए.
मौसम विभाग ने आज 30 जिलों में बारिश के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी 29 अगस्त से उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से करवट लेगा और कई हिस्सों में भीषण से भीषण बारिश दर्ज की जाएगी. 30 अगस्त को भी ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
Lifestyle News: बच्चों की इम्यूनिटी पावर मजबूत करने के लिए उन्हें कौन सी एक्टिविटीज करने दें?
कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम
लखनऊ में मौसम सक्रिय मॉनसून के प्रभाव से बारिश वाला रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, लखनऊ में दिनभर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, और देर शाम से रात तक कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली (वज्रपात) की स्थिति बन सकती है. अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हवाएं 10-15 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं.