UP Weather Update: यूपीवासियों के लिए अगले 48 घंटे भारी, भीषण बारिश-बिजली की चेतावनी जारी
rain alert

UP Weather Update: यूपीवासियों के लिए अगले 48 घंटे भारी, भीषण बारिश-बिजली की चेतावनी जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. इसकी वजह से सुबह के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके चलते मौसम सुहावना हो चुका है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, यूपीवासियों के लिए अगले 48 घंटे भारी पड़ सकते हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तगड़ी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

एक छोटे से ब्रेक के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ताबड़तोड़ बारिश का सिलसिला जारी हो चुका है. यूपी की कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा. मौसम विज्ञान की जानकारी के मुताबिक, आगामी कुछ घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेजी से बढ़ सकती हैं.

माइग्रेन में चुटकियों में गायब हो जाएगा भयंकर सिर दर्द, 4 तरीके तुरंत देंगे आराम

मौसम विभाग का कहना है कि आज सोमवार 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर झमाझम बारिश के आसार हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश और गलत चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली का भी अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी
मौसम केंद्र की जानकारी के मुताबिक, 28 जुलाई सोमवार को आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर समेत आसपास के जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर और बागपत समेत मेरठ में भी भीषण बारिश के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना है. वहीं, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, शामली, मेरठ, सहारनपुर समेत आसपास के जिलों में मौसम विभाग ने मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.

OMG: 1 साल के बच्चे ने कर डाले सांप के 2 टुकड़े! चर्चा में बिहार का मासूम गोविंदा

तूफानी हवाओं के साथ मेघगर्जन का अलर्ट जारी
हाथरस एटा फिरोजाबाद बदायूं बरेली आगरा कासगंज समेत पूर्वी और मध्य यूपी के जिलों में भी लोगों को आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में मानसून अवदाब बन रहा है. इसके असर के चलते 29 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश चालू हो सकती है, जिसके चलते तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों के बढ़ने के साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में जल भराव आकाशीय बिजली गिरने और तूफानी हवाओं के साथ मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Scroll to Top