UP Weather Update: आज यूपी के 40 जिलों में होगी भयंकर बारिश! 55 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल
uttar pradesh me barish kah

UP Weather Update: आज यूपी के 40 जिलों में होगी भयंकर बारिश! 55 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल

UP Weather Update: एक तरफ जहां सावन अपने आखिरी पड़ाव की तरफ आगे बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में मानसून ने यू-टर्न ले लिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो चुका है, वहीं, आज रविवार 3 अगस्त की बात करें तो बताया जा रहा है कि मानसून अपने जोरों पर रहेगा. इसकी वजह से प्रदेश से तमाम जिलों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. इस दौरान वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना भी जारी की गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले के लोगों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है. खास करके जो लोग खुले में निकलने का प्लान बना रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में मानसून ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. आज 3 अगस्त को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घने काले बादल छाए रहेंगे. पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर के तराई जिलों की बात करें तो यहां पर भीषण बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

इन जिलों में भीषण बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक ऐसे ही स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज संत कबीर नगर, कुशीनगर, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, महाराजगंज और उनके आसपास के क्षेत्र में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, भीषण बारिश के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है. कई नदियों के जलस्तर के बढ़ाने की पूरी संभावना है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, जौनपुर, सीतापुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, हरदोई, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मैनपुरी समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

सांप के काटने वाली जगह पर बहते खून को रोकना सही है या गलत, जानें सच

55 से ज्यादा जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, आज प्रदेश के करीब 55 से ज्यादा जिलों में वज्रपात के साथ तेज मेघगर्जन के आसार हैं. इस दौरान फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज, सोनभद्र, गाजीपुर, कौशांबी, जौनपुर, चित्रकूट, रविदास नगर, बांदा, वाराणसी, चंदौली, गोरखपुर, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया, मऊ, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, बस्ती, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव, अयोध्या, हरदोई, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, एटा, सहारनपुर, अंबेडकर नगर, फिरोजाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा, बिजनौर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, संभल, बदायूं, हमीरपुर, बरेली और जालौन जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर के चेतावनी जारी की गई है.

सतर्कता बरतने की सलाह
बारिश वाले जिले के लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें. वज्रपात और बिजली गिरने की संभावना के कारण सावधानी बरतनी चाहिए.

लखनऊ में आज मौसम कैसा रहेगा
राजधानी लखनऊ में 3 अगस्त 2025 (रविवार) को सुबह से दोपहर तक आसमान आम तौर पर बादलों से घिरा रहेगा, तापमान लगभग 30–31 °C तक पहुंच सकता है. दोपहर बाद और शाम को बारिश की संभावना बनी हुई है, विशेषतः 2 PM से 3 PM तक और फिर शाम 5 PM, 7 PM, 8 PM के आसपास भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. दिन भर हवा थोड़ी तेज चल सकती है. कुछ जगहों पर उमस से लोग परेशान रह सकते हैं.

कानपुर में आज मौसम कैसा रहेगा
सुबह 9 बजे से 10 बजे तक गरज-चमक के साथ तूफानी बारिश होने की संभावना है, तापमान लगभग 28–29 °C के आसपास रहेगा. दोपहर से रात तक आसमान बादलों से घिरा रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. तापमान दिन भर में आम तौर पर 29–30 °C के बीच रहता रहेगा, शाम को हल्की ठंडक महसूस हो सकती है क्योंकि तापमान लगभग 28 °C तक गिरने का अनुमान है.

लखीमपुर खीरी में आज मौसम कैसा रहेगा
आज लखीमपुर खीरी में सुबह से दोपहर तक गरज-चमक के साथ विद्युतीय तूफान की संभावना बनी रहेगी, साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है. तापमान 29–31 °C के आसपास रहेगा. दोपहर 1 बजे बाद कुछ समय के लिए आसमान साफ दिख सकता है, लेकिन फिर दोपहर 2 बजे से शाम तक फिर से अंधड़ और बारिश के संकेत मिलते हैं. शाम से रात के बीच मौसम फिर शांत होता दिख रहा है, लेकिन रात 11 बजे के आसपास एकबार फिर बारिश आ सकती है. तापमान उस दौरान लगभग 27–29 °C रहेगा.

नोएडा में आज मौसम कैसा रहेगा
सुबह से दोपहर तक बादल अधिक, तेज बारिश की संभावना सुबह 10 बजे और दोपहर 2–3 बजे के बीच बनी हुई है. दोपहर 11 बजे से शाम तक आसमान बादलों से घिरा रहेगा, तापमान लगभग 30–31 °C तक पहुंच सकता है. शाम 8 बजे के आसपास गरजने वाली बिजली के साथ तूफानी बारिश हो सकती है, उसके बाद मौसम धीरे-धीरे शांत हो सकता है. रात में बादल बने रहेंगे, तापमान लगभग 26–27 °C के आसपास रहेगा.

वाराणसी में आज मौसम कैसा रहेगा
सुबह के समय: आसमान अधिकतर बादलों से घिरा रहेगा, तापमान लगभग 27–28 °C के आसपास रहेगा. दोपहर में (लगभग 2pm–3pm): बारिश की संभावना, जिससे तापमान कुछ बढ़कर 29 °C तक पहुंच सकता है. शाम (5pm–7pm): बारिश फिर से हो सकती है, दोपहर की गीली सतहों और उमस के बीच तापमान लगभग 28–29 °C बना रहेगा. रात में (9pm–10pm): एक और बारिश की activity—अक्सर हल्की या मध्यम दर्जे की—संभावित है, तापमान 28 °C के आसपास रह सकता है.

मेरठ में आज मौसम कैसा रहेगा
सुबह से दोपहर तक आसमान अधिकांशतः बादलों से घिरा रहेगा। सुबह 10 बजे के आसपास हल्की बारिश हो सकती है. दोपहर के समय मौसम अपेक्षाकृत शांत रहेगा, हालांकि बादल बने रहेंगे और तापमान लगभग 29–30 °C तक पहुंच सकता है. शाम में 4 बजे से 5 बजे के बीच दोबारा बारिश हो सकती है, जिसके बाद मौसम थोड़ा ठंडा महसूस होगा. शाम 8 बजे के आसपास भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है और रात में तापमान लगभग 26–27 °C तक ठंडा हो सकता है.

Scroll to Top