Weather Forecast up 3

UP Weather Update: यूपी में कब बरसेगा मेघराजा? जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में सिर्फ छिटपुट बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 सितंबर से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मौसम करवट लेगा और कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

फिलहाल 6 से 9 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इस दौरान जहां भी बारिश होगी, वह छोटे-छोटे स्पेल के रूप में होगी. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अचानक मौसम बदला और हल्की बारिश हुई, लेकिन बारिश रुकने के बाद उमस और ज्यादा बढ़ गई.

6 से 9 सितंबर तक का पूर्वानुमान
6 सितंबर: प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
7 सितंबर: पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों हिस्सों में हल्की बारिश के आसार.
8 और 9 सितंबर: पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज-चमक की संभावना.
इस दौरान भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है.

10-11 सितंबर को बदलेंगे हालात
10 सितंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें हो सकती हैं.
11 सितंबर को भी पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी यूपी में सामान्य बारिश के ही आसार रहेंगे.

केमिकल वाले टूथपेस्ट छोड़ें! घर पर बनाएं नेचुरल टूथपेस्ट, पाएं मोती जैसे सफेद दांत

तापमान और बारिश का आंकड़ा
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में सबसे ज्यादा 43.2 मिमी मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा उरई और हमीरपुर में भी मध्यम बारिश हुई. इटावा और बरेली में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि बाराबंकी, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, झांसी और राजधानी लखनऊ में बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई.

बारिश थमने के बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.

Scroll to Top