UP Weather Update: यूपी के कई हिस्सों में भले ही बारिश का दौर थम गया हो लेकिन इसके बावजूद मौसम सुहाना बना हुआ है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां के आसपास के भी कई जिलों में झमाझम बारिश के चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बीते गुरुवार को प्रदेश के कई जगहों पर झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई.
राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों बाराबंकी, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अमेठी और बहराइच समेत आसपास के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 8 अगस्त शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर जिलों में भीषण बारिश की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं, तेज मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी अपना कहर ढहा सकती है. आईएमडी की जानकारी के मुताबिक, आज 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, संत रविदास नगर, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, चित्रकूट, वाराणसी, बांदा, चंदौली, एटा, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
अन्य जिलों कानपुर नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, उन्नाव, रायबरेली, मथुरा, कासगंज, जालौन, हाथरस, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग कहना है कि बिजनौर, अमरोहा, महोबा, हमीरपुर, रामपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद में भी बारिश को लेकर संभावना जताई गई है.
नए जूते-चप्पलों से न कटेगी स्किन, न पड़ेंगे छाले! आजमाएं ये उपाय
मौसम विज्ञानों के मुताबिक,. मानसून की तरफ लाइन अपने सामान्य स्थिति से थोड़ा उत्तर की तरफ खिसक गई है. इसके चलते यह प्रदेश के तराई इलाकों से गुजर रही है. यही वजह है कि गांगेय पश्चिम बंगाल उत्तरी उड़ीसा पर चक्रवर्ती परिसंचरण बन रहा है. उत्तर पश्चिम भारत में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से 8 अगस्त को यूपी की कई जगहों पर बारिश में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
राजधानी लखनऊ में मौसम की बात करें तो 8 अगस्त को पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं और मध्यम बारिश की भी आशंका जताई गई है. इसके चलते तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा सकती है. झमाझम हो रही बारिश की वजह से लखनऊ में मौसम ठंडा बना रहेगा. उमस वाली गर्मी से राहत मिल सकती है.