UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है. सोमवार को राज्य के पश्चिमी इलाकों और तराई के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. हालांकि यह बारिश स्थानीय स्तर पर ही सीमित रही. मौसम विभाग ने अब मंगलवार के लिए पूर्वी और तराई के जिलों कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर समेत कुल 22 जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना जताई है. वहीं, दक्षिणी हिस्सों में सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) का भी अलर्ट जारी किया गया है.
11 सितंबर से बदलेगा मौसम का रुख
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा एक बार फिर उत्तर की ओर खिसकने लगेगी. इसके चलते तराई क्षेत्र में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं. यह बदलाव पूरे प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा और बारिश का दायरा धीरे-धीरे बढ़ेगा.
इन जिलों में वज्रपात और गरज-चमक का खतरा
मौसम विभाग ने जिन जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है, उनमें सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं. इन जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना है.
11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश का दौर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 सितंबर से प्रदेश के तराई बेल्ट में भारी बारिश की शुरुआत हो सकती है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और 12 व 13 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इससे साफ है कि 11 से 13 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.
सुबह-सुबह मेथी का पानी पीने से होते हैं 7 कमाल के फायदे – नंबर 3 है सबसे खास!
अभी रहेगी हल्की बारिश
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश का क्रम बना रहेगा. लेकिन 11 सितंबर से मौसम में बड़ा बदलाव होगा और तराई के इलाकों से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. इस दौरान किसानों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि बिजली गिरने और जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में 11 सितंबर से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा. हल्की बारिश की जगह अब भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जिसका असर पूरे राज्य में धीरे-धीरे दिखने लगेगा.