UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़े बदलाव के संकेत मिले हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले **2–3 दिनों में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. साथ ही छठ महापर्व के बाद कुछ स्थानों पर काले बादल छाने के आसार हैं और वहां हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई जा रही है; हालांकि यह असर मुख्यतः पूर्वी यूपी के कुछ जिलों तक सीमित रहने की संभावना है.
25, 26 और 27 अक्टूबर को मौसम कैसा रहेगा
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के डेटा के अनुसार 24 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों के सभी 75 जिले ‘ग्रीन जोन’ में हैं. सुबह के समय कई जिलों में हल्की धुंध/धुंआ-सा माहौल रह सकता है. यह प्रभाव वाराणसी, लखनऊ, आगरा, कानपुर, नोएडा और इनके आस-पास के जिलों में अधिक देखा जा सकता है पर दिन के साथ-साथ अधिकांश जगहों पर आसमान साफ हो जाएगा. मौसम विभाग ने 25, 26 और 27 अक्टूबर के लिए भी इसी तरह का रुझान जताया है.
बूंदाबांदी होने की संभावना
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 27 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा और उसके 48 घंटे बाद यानी लगभग 29 अक्टूबर के आस-पास वाराणसी रीजन के कई जिलों में बादल छाए दिख सकते हैं; इन दौरों के दौरान हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी.
लखनऊ का हाल
राजधानी लखनऊ में आज सुबह स्मॉग/हल्की धुंध दिखाई दे सकती है, लेकिन दिन बढ़ने पर आसमान साफ रहेगा और धूप खिलने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुक्रमण के अनुसार लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान लगभग 34°C और न्यूनतम 22°C रहने का अनुमान है, जो कि गुरुवार की तुलना में अधिकतम एक डिग्री सेल्सियस ऊपर है. गाजियाबाद में भी आज सुबह हल्की धुंध रहेगी; वहां न्यूनतम तापमान लगभग 18°C और अधिकतम इसके आसपास 32°C तक रहने का अनुमान है. नोएडा में भी मौसम इसी प्रकार रहने की संभावना है.
शनिवार के दिन क्या करें और क्या न करें: शनि कृपा पाने के अचूक उपाय
कोई बड़ा मौसमी बदलाव नहीं दिख रहा
आज (शुक्रवार) के लिए पूर्वी और पश्चिमी संभागों के अधिकांश जिलों में कोई बड़ा मौसमी बदलाव नहीं दिख रहा है. आगरा, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, झांसी, ललितपुर, मथुरा, सुलतानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, अमेठी, रायबरेली, महोबा, हमीरपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बाराबंकी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर, कौशाम्बी सहित कई जिलों में सुबह-शाम का मौसम सामान्य रहेगा. कुछ स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सामान्य से ऊपर रह सकता है, इसलिए संवेदनशील लोगों को तत्काल आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.









