UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस समय शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा ठंड का असर देखने को मिल रहा है. गांवों में सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड के साथ-साथ भीषण कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. खासकर हाईवे पर कोहरे का प्रभाव अधिक नजर आ रहा है, जिससे सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को बेहद सतर्क रहना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड का यह दौर जस का तस बना रह सकता है और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
घना कोहरा छाए रहने की संभावना
4 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है, जबकि पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी और ललितपुर सहित आसपास के इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.
Stock Market 2026: इन 3 सेक्टर में पैसा लगाया तो करोड़पति बनने का चांस!
इन जिलों में भी कोहरे का अलर्ट
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बलरामपुर और श्रावस्ती में भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.
वहीं बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में हरदोई सबसे ठंडा
प्रदेश में तापमान की बात करें तो कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कुछ स्थानों पर इसमें हल्की बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. हरदोई प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अलीगढ़ में 6.4℃, आगरा (ताज क्षेत्र) में 6.9℃, इटावा में 7.4℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.4℃ दर्ज किया गया है.
5 से 9 जनवरी तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी से 9 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है. इस दौरान घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी रहेगा. तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते कभी भीषण ठंड तो कभी सामान्य ठंड का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि, आने वाले दिनों में बीच-बीच में धूप निकलने की संभावना भी जताई गई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.

