UP Weather Update: दिसंबर के आगमन के साथ ही उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड दस्तक दे चुकी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ठंड और भी तेज़ होगी. ऐसे में लोगों को स्वेटर, शॉल के साथ ही ब्लोअर और हीटर का सहारा लेना पड़ सकता है. अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. फिलहाल पिछले 24 घंटों में यूपी का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक 3 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बन सकती है. हालांकि घने कोहरे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन तापमान लगातार नीचे जा रहा है, ऐसे में जल्द ही उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
लखनऊ और आसपास के जिलों का मौसम
बुधवार को राजधानी लखनऊ में दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ होगी. दोपहर तक मौसम सामान्य हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11°C और अधिकतम 26°C रहने की संभावना है, जो बीते 24 घंटों की तुलना में 1 डिग्री कम है.
अमेठी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव और कानपुर में भी तापमान लगभग इसी के आसपास रहने की उम्मीद है.
नोएडा-गाजियाबाद में दिखेगा मध्यम कोहरा
दिल्ली एनसीआर से लगे नोएडा में सुबह मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. दिन चढ़ने पर मौसम साफ होगा और धूप निकल आएगी. गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बरेली में भी कोहरे की मध्यम परत दिखाई दे सकती है.
New Year Rashifal: गुरु बृहस्पति बने 2026 के राजा, इन राशियों के लिए आएगा सबसे बड़ा गोल्डन पीरियड
पूर्वांचल में भी कोहरे की चादर
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, आज़मगढ़, गोरखपुर, कौशांबी और चंदौली में सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन बढ़ने के साथ मौसम साफ हो जाएगा.
न्यूनतम तापमान में और गिरावट की आशंका
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 5 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके असर से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे ठंड और कोहरा दोनों ही बढ़ेंगे.









