Utility News: जब भी कभी आप भारतीय रेल में सफर करते हैं तो कई बार देखा होगा कि कुछ लोग बहुत तेज आवाज में गाने बजाते हैं यानी कि अगर आप अपनी सीट को रिजर्व कर कर जा रहे हैं, इसके बावजूद ऐसे लोग तेज आवाज में गाने सुनते हैं और आसपास के लोगों को परेशान करते हैं. अगर उन्हें कुछ कह दिया जाए तो वह मारपीट पर यह झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है.
सभी जानते हैं कि भारतीय रेल को देश की रीढ़ माना जाता है. भारत में हर रोज लाखों करोड़ों लोग रेल से सफर करते हैं लेकिन उन्हें भारतीय रेलवे के कुछ नियम पता नहीं होते हैं, जिसके चलते वह ना तो इन्हें फॉलो करते हैं और साथ ही अपने आसपास की यात्रियों को भी परेशान करते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि आप रात के समय सफर करते हैं तो कुछ लोग अपने फोन पर या फिर किसी अन्य तरीके से जोर-जोर से गाने बजाते हैं.
गाड़ी पर यह चीजें लिखने से कट सकता है आपका चालान, अभी से हो जाएं सावधान
अगर उन्हें मना किया जाए तो वह सीधे कह देते हैं मेरा फोन, मेरा मन…. मैं तो सुनूंगा लेकिन ऐसा करना आसपास के यात्रियों के लिए असुविधाजनक होता है पर आज आपको बताएंगे कि जो लोग ट्रेन में तेज आवाज में गाने सुनते हैं, उससे उन्हें रेलवे दंडित भी कर सकता है.
भारतीय रेलवे नियमों के अनुसार, रात 10:00 के बाद अगर कोई ट्रेन में तेज आवाज में म्यूजिक सुनता है या फिर कोच की लाइट को ऑन कर देता है तो रेलवे उनके ऊपर जुर्माना लगता है. यह जुर्माना ₹100 से लेकर करीब ₹500 तक हो सकता है.
दूसरे सहयात्रियों को परेशान करने के लिए पहली बार पकड़े जाने पर शख्स को ₹100 और दूसरी बार पकड़े जाने पर ₹200 का भुगतान करना पड़ता है हालांकि अगर कोई इंसान बार-बार यही हरकत करता है, बार-बार अपने आसपास के यात्रियों को परेशान करता है तो उसे 6 महीने से लेकर के 1 साल की सजा भी सुनाई जा सकती है. इतना ही नहीं अगर कोई इंसान इतनी अधिक परेशान कर रहा है तो TT उसे ट्रेन से नीचे भी उतार सकता है और यह अधिकार टीटी को दिया गया है.
क्या आप जानते हैं रात में 10:00 बजे के बाद अगर आप अपने कोच की लाइट जलeते हैं तो यह गैर कानूनी श्रेणी में आता है. साथ ही आप ना तो धूम्रपान करते हुए यात्रा कर सकते हैं और ना ही शराब का सेवन करके यात्रा कर सकते हैं. यह भी अपराध की श्रेणी में माना जाता है.
गली में ईंट और कंस्ट्रक्शन का सामान रख सकते हैं कि नहीं? पहले ही जान लें जुर्माना राशि
भारतीय रेलवे में रिजर्व कोच में रात के समय रेलवे स्टाफ को भी शांति तरीके से ही काम करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे कि बाकी जो यात्री सफर कर रहे हैं या फिर सो रहे हैं उनकी नींद में खलल पैदा हो.