Utility News: दिल्ली में रहने वाली महिलाओं और लड़कियों को सरकार ने शानदार तोहफा दिया है. दरअसल अब दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए फ्री बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी लेकिन यह सुविधा केवल ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ (Saheli Smart Card) के माध्यम से ही मिलेगी. वहीं, आम आदमी पार्टी शासन के समय पर शुरू किए गए पिंक टिकट को बंद करने का फैसला किया गया है. इसके बाद यह नई योजना लागू की जा रही है.
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे मिलावटी सरसों तेल? ऐसे चेक करें असली है कि नकली
रेखा गुप्ता सरकार की इस योजना में 12 साल से अधिक उम्र की दिल्ली निवासी लड़कियों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय को DTC और क्लस्टर बसों में फ्री में यात्रा करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. दिल्ली की निवासी वह महिलाएं, किशोरियां, ट्रांसजेंडर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जिनकी उम्र 12 साल से अधिक है. इसके लिए उन्हें अपना नाम और फोटो वाला ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ दिया जाएगा. सहेली स्मार्ट कार्ड गुलाबी टिकट की जगह पर मिलेगा और इसे AFCS मशीन के जरिए एक्टिवेट करना भी अनिवार्य होगा.
सहेली स्मार्ट कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) फ्रेमवर्क के माध्यम से जारी किया जाएगा. इसके लिए महिलाओं को DTC और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा करने के लिए AFCS (Automatic Fare Collection System) मशीन से उस कार्ड को एक्टिवेट करना जरूरी होगा. अगर वह अन्य परिवहन साधनों में इसका उपयोग करना चाहती हैं तो उन्हें अपने कार्ड में टॉप अप भी करना होगा.
इस स्मार्ट कार्ड को पाने के लिए लड़कियों और महिलाओं को DTC पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करना होगा और फिर बैंक में केवाईसी प्रोसेस करवाना भी जरूरी होगा. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पहले स्मार्ट कार्ड डाक के जरिए उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. इतना ही नहीं, अगर वह कार्ड खो जाए तो डुप्लीकेट कार्ड भी जारी करवाया जा सकता है.
न दें झूठी गवाही, न कहें कोई झूठी बात, पड़ सकते हैं लेने के देने, जानें सजा के नियम
सहेली स्मार्ट कार्ड को बनवाने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा निवास प्रमाण पत्र जरूरी होगा. दिल्ली सरकार (Delhi ) के अनुसार, सहेली स्मार्ट कार्ड के जरिए महिलाओं ट्रांसजेंडर के लिए सुगम, सुरक्षित और पेपरलेस सार्वजनिक परिवहन (Paperless Public Transport) का नया दौर शुरू किया जाएगा. फीमेल यात्रियों से लिए यात्रा के लिए सरकार कोई भी शुल्क नहीं लेगी हालांकि जारीकर्ता बैंक अपनी नीतियों के मुताबिक, इस मामूली से कार्ड को जारी रखने या फिर रखरखाव करने के लिए शुल्क लगा सकते हैं. अगर आप भी दिल्ली निवासी हैं तो आपको तुरंत ही सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए अप्लाई कर देना चाहिए.